टॉप पर पहुंची दिल्ली, हर मैच में टीम को मिला नया मैच विनर

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्ली

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें एडिशन में धमाकेदार खेल दिखा रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस वक्त टॉप पर है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बुधवार (14 अक्तूबर) को मिली जीत इस टूर्नामेंट में दिल्ली की छठी जीत रही। इस जीत को हासिल करने के साथ ही टीम ने मुंबई इंडियंस को पहले पायदान से पीछे करते हुए एक बार फिर से नंबर वन की कुर्सी हासिल कर ली। राजस्थान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने 161 रन बनाए थे। जवाब में निर्धारित 20 ओवर में राजस्थान की टीम 8 विकेट पर 148 रन ही बना पाई।

13 रन से जीत हासिल करते हुए दिल्ली ने इस सीजन में राजस्थान के खिलाफ अजेय रहने का रिकॉर्ड बनाया। दोनों टीमों के बीच हुई पिछली भिड़ंत में दिल्ली ने 46 रन से जीत हासिल की थी। बुधवार को मैच के हीरो रहे 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट हासिल करने वाले तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्त्जे। वैसे अब तक के छह जीत में कमाल की बात यह रही है कि दिल्ली की टीम को हर बार नया मैच विनर मिला है। टूर्नामेंट का आगाज दिल्ली ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत के साथ की थी।

मार्कस स्टोइनिस को इस मैच में उनके शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। दूसरे मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ टीम को 44 रन से जीत मिली इस मैच में युवा ओपनर पृथ्वी शॉ मैच विनर बने। कोलकाता के मैच में कप्तानी पारी खेल श्रेयस अय्यर प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दिल्ली को 59 रन की बड़ी जीत हासिल हुई। इस मैच में किफायती गेंदबाजी करते हुए दो विकेट चटकाने वाले अक्षर पटेल प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में टीम के पूर्व कप्तान आर अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट में छठी जीत में एनरिच नॉर्त्जे टीम के लिए मैच विनर साबित हुए।