फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में हुई दुर्लभ एवं जटिल सर्जरी

दाईं ओर के बजाय बाईं ओर स्थित था पित्ताशय

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में एक दुर्लभ एवं जटिल सर्जरी हुई। 30 वर्षीय महिला मरीज पिछले कई महीनों से पेट दर्द से परेशान थी। इस दर्द को लेकर जब वह महीला फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा आई, तो जांच में पाया कि उसके पित्ताशय (गॉल ब्लैडर) में पत्थरी है। साथ ही यह भी सामने आया कि मरीज के सारे अंग विपरीत दिशा में हैं, जैसे लीवर, पित्ताशय बाईं ओर स्थित हैं। जबकि यह आमतौर पर दाईं ओर स्थित होता है। पंजाब के कई बड़े अस्पतालों में ऑपरेशन जटिल बताए जाने पर मरीज फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा आए।

सायट्स अन्वर्सस टोटेलिस नामक यह जन्मजात असमान्यता हजारों में से एक मरीज में पाई जाती है। इस असमान्यता के कारण ऑपरेशन काफी चैलेंजिंग होता है। मरीज की पित्त की थैली निकालने का ऑपरेशन हुआ एवं मरीज पूर्णतः स्वस्थ अवस्था में अगले ही दिन छुट्टी होकर घर चली गई।

फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के जनरल एवं लैप्रोस्कॉपिक सर्जन डॉ. गौरव गुप्ता एवं उनकी टीम ने करीब 30 मिनट में ऑपरेशन को सफलतापूर्वक ऑपरेट किया। डॉ. गौरव गुप्ता ने कहा कि मरीज अब स्वास्थ्य लाभ के साथ अपने दैनिक कार्यों को करने में सक्षम है। ज्ञात रहे कि यह सर्जरी हिमकेयर के तहत निःशुल्क की गई।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।