जनता एवं कार्यकर्ताओं के आशिर्वाद से ही इस मुकाम पर पहुंचा : संजय अवस्थी

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। साेलन

पीसीसी महासचिव संजय अवस्थी को अर्की विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिलने के बाद आज अर्की पहुंचने पर कांग्रेसी जनों व आम जनता द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर संजय अवस्थी ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए सर्वप्रथम क्षेत्र के देवी-देवताओं व मतदाताओं का धन्यवाद किया व कहा कि जहां देवी देवताओं की आशीर्वाद से उन्हें टिकट मिला है। वहीं, क्षेत्र की जनता एवं कार्यकर्ताओं के आशिर्वाद से वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं। पश्चात उन्होंने पूछने पर बताया कि कुछ कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा उन पर आजकल जो मिथ्या व निराधार आरोप लगाए गए हैं, वह स्वयं में ही झूठ है।

क्योंकि उन्होंने स्व. वीरभद्र सिंह के चुनाव में पूर्व अर्की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश ठाकुर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उन्हें जिताने का कार्य किया था। क्योंकि वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही है और इस लिए उन्हें प्रदेश की तरफ से अर्की में कांग्रेस के प्रभारी हर्ष महाजन द्वारा निष्ठा व लग्न से कार्य करने को लेकर एक प्रशस्ति पत्र भी दिया गया था। उन्होंने कहा कि राजनीति में मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए तथा स्वच्छ राजनीति में मिथ्या आरोप प्रत्यारोपों का कोई स्थान नहीं है। बाकी चुनाव के लिए टिकट मांगने का सभी का लोकतांत्रिक अधिकार व व्यवस्था है। बाकी जो लोग उनसे रुष्ट हैं, वह कोशिश करेंगे कि वह उन्हें निजी व व्यक्ति गत रूप से जाकर मना सकें।

उनका मुख्य उद्देश्य कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना है। उनका कहना है कि वह आम जनता के बीच स्व. विधायक वीरभद्र सिंह व कांग्रेस पार्टी के द्वारा अर्की विधानसभा क्षेत्र में पिछले चार वर्षों में करवाए गए विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड लेकर जाएंगे। साथ ही पूर्व विधायक के द्वारा चलाए गए विकास कार्यों को रफ्तार देने की पूर्ण कोशिश करेंगे। साथ ही पिछले दिनों मुख्यमंत्री द्वारा अर्की क्षेत्र के लिए की गई घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए मुख्यमंत्री व सरकार पर पूर्ण दबाव डालेंगे और स्थानीय लोगो व युवाओं की एक धारणा की नेता झूठ बोलते हैं। इस धारणा को गलत सिद्ध करेंगे। क्योंकि इस तरह झूट बोलने से नेता व दल बदनाम होते हैं।