2021 MG Hector Facelift SUV भारत में लांचिंग को तैयार

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

MG Motor India कल भारत में 2021 MG Hector SUV को लांच करने जा रही है। एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट को भारत में कई सारे बड़े बदलावों के साथ उतारा जाएगा। ग्राहकों को नई हेक्टर में पहले से बोल्ड और अग्रेसिव डिजाइन देखने को मिलेगा साथ ही इसके इंटीरियर में भी आपको कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। भारत में लांचिंग से पहले आज इस खबर में हम आपको नई एमजी हेक्टर की खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं। MG Hector facelift के एक्सटीरियर में सबसे अहम है इसकी सिग्नेचर एमजी ग्रिल है जिसपर क्रोम टिप्स दी गई हैं जो इस इस दमदार एसयूवी को शार्प अपीयरेंस देती है। इसके साथ ही फुल LED पैकेज और फ्लोटिंग LED स्वाइप इंडिकेटर्स इस एसयूवी को एक नया लुक दे रहे हैं। 2021 MG Hector के अन्य एक्सटीरियर फीचर्स की बात करें तो पुराने मॉडल के मुकाबले डार्क स्किड प्लेट दी गई हैं। नई ग्रे स्किड प्लेट्स इस कार को बोल्ड लुक दे रही हैं।

इसके साथ ही एसयूवी में ग्राहकों को 17-इंच के अलॉय व्हील्स की जगह पर 18-इंच के अलॉय व्हील्स मिलेंगे। उम्मीद की जा रही है कि नई Hector Facelift डुअल-टोन कलर स्कीम वाले इंटीरियर के साथ मार्केट में लांच की जा सकती है। MG मौजूदा समय में सिर्फ MG Hector Plus के साथ ही ये इंटीरियर ऑफर कर रही है। अन्य इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो एमजी हेक्टर 4-वे इलेक्ट्रॉनिक फ्रंट पैसेंजर सीट, इलेक्ट्रिक टेलगेट फीचर , एडजस्टेबल स्टीयरिंग और 6-वे इलेक्ट्रॉनिक ड्राइवर सीट को सपोर्ट करता रहेगा। इंजन और पावर की बात करें तो नई एमजी हेक्टर को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड और 2.0-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। हेक्टर एक नए टेल-लैंप ज्वाइनिंग सेक्शन और एक नए ‘हेक्टर’ लोगो के साथ एक रीफ्रेश रियर प्रोफाइल के साथ आएगी। एसयूवी की साइड प्रोफाइल पिछले मॉडल के समान होने की उम्मीद है। अंदर की तरफ, 2021 एमजी हेक्टर को iSMART के अपडेटेड वर्जन के साथ उतारा जाएगा, और 10.4 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को हेक्टर के पिछले मॉडल जैसा ही रखा जाएगा।कीमत की बात करें तो मौजूदा हेक्टर को भारत में 12.84 लाख रुपये से लेकर 18.09 लाख रुपये की (एक्स-शोरूम) कीमत में खरीदा जा सकता है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि भारत में नई हेक्टर को थोड़ी ज्यादा कीमत में लांच किया जा सकता है।