कोरोना वॉरियर्स के लिए करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ

रितिक शर्मा। घुमारवीं

हिन्दू जागरण मंच हिमाचल प्रदेश की तरफ से कोरोना महामारी से लड़ रहे चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, भारतीय सेना एवं पुलिस के जवानों, भारत की तमाम प्रशासनिक व्यवस्था, मीडिया कर्मियों एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए जुटे सरकारी एवं गैर सरकारी कर्मियों को धन्यवाद स्वरूप एवं उनके स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की कामना के लिए 3 मई रविवार को शाम 7 बजे हनुमान चालीसा के परिवार सहित 3 बार पाठ करने की अपील की है।

प्रांत अध्यक्ष पूर्व डीजीपी केसी सडयाल का कहना है कि करोड़ों लोगों का जीवन बचाने वाले इन वीर योद्धाओं का हम जितना सम्मान दे पाएं उतना ही कम है। प्रत्येक व्यक्ति को अपना कर्तव्य समझ कर उनके लिए भगवान से प्रार्थना जरूर करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संपूर्ण विश्व आज कोरोना जैसी भयानक महामारी से जूझ रहा है, लेकिन भारत ने इस महामारी को कड़ी टक्कर देकर पूरे विश्व में एक बार फिर अपनी योग्यता का परचम लहराया है।

परिणामस्वरूप भारत में परिस्थितियां काफी हद तक नियंत्रण में हैं, जिसके लिए उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी सराहना करते हुए कहा कि आज उनके प्रतिनिधित्व की योग्यता से कई देश कोरोना की वैक्सीन के लिए भारत के चिकित्सकों और वैज्ञानिकों से आस लगाए बैठे हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम आने की सभी को उत्सुकता है।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

उन्होंने कहा कि महामारी से पनपे आपातकाल में कुछ एक विशेष लोगों को छोड़ कर लगभग हर भारतवासी ने लॉकडाउन में एक-दूसरे का आपसी सहयोग कर संघ के ध्येय वाक्य “अनेकता में एकता” को भी सच साबित कर दिखाया। सेवा कार्यों में हिन्दू जागरण मंच की “क्विक रिस्पॉन्स टीम” ने कहीं पर राशन की व्यवस्था, कहीं भोजन, कहीं लंगर, तो कहीं रक्तदान, दवाइयां पहुंचाना, सेनेटाइजर और मास्क वितरण कर हिमाचल में एक मिसाल भी स्थापित की है।

इसके अलावा प्रांत महामंत्री कमल गौतम ने मूल संगठन के निर्देशानुसार जानकारी देते हुए कहा कि प्रांत अध्यक्ष श्री के सी सडयाल की अध्यक्षता में हुई ई-बैठक में संगठन विस्तार करते हुए नूरपुर के श्री प्रदीप कुमार को “बेटी बचाओ अभियान” का “प्रांत प्रमुख” तथा बिलासपुर से नीरज कुमार को “प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख” की नई जिम्मेवारियां प्रदान की गई जो तत्काल प्रभाव से लागू होंगी। इसके इस मौके पर हिन्दू जागरण मंच हिमाचल प्रदेश की आधिकारिक ईमेल आईडी hindujagranmanchhpofficial@gmail.com और सोशल मीडिया पर फेसबुक पेज भी लांच किया गया।