रेड ज़ोन से आया युवक अव्यवस्था का हुआ शिकार

एस के शर्मा। हमीरपुर

कोरोना काल में रेड जॉन मुंबई से हजारों किलोमीटर का सफ़र करके अपने गृह क्षेत्र उपमंडल बड़सर पहुंचे युवक को प्रशाशनिक अव्यवस्थाओं का शिकार होकर आधी रात से सुबह तक कई घण्टे भटकना पड़ा । जानकारी के अनुसार आशीष बन्याल नामक युवा मुंबई से ऊना ट्रेन के माध्यम से पहुंचा। उसके बाद उसने बड़सर जाने के लिए एचआरटीसी बस का टिकट कटवाया और बड़सर के प्रवेश द्वार पर पहुंच गया। वहां मौके पर मौजूद कर्मचारियों द्वारा उसे सीधे दियोटसिद्ध क्वारन्टीन सैंटर चले जाने या फिर अपने खर्चे पर निजी होटल में रुकने का विकल्प दिया गया।

इस पर युवक नें दियोटसिद्ध जाना ही बेहतर समझा और वह लगभग रात के 2 के करीब पहुंच गया। लेकिन आरोपों के मुताबिक वहां मौजूद स्टाफ द्वारा उस युवक को रहने के लिए कोई जगह नहीं दी गई। ऐसे में युवक को लगभग 6 से 7 घंटे बाहर खुले में ही गुजारने पड़े। इसके बाद सुबह बीएमओ बड़सर से बात करने के बाद युवक को कमरा मिल सका है। देखने वाली बात ये है कि युवक मुंबई रेड जोन से चलकर ऊना होते हुए बड़सर पहुंच गया। लेकिन आखिर ये उसकी ईमानदारी ही रही जो वो इंस्टिट्यूशनल क्वारन्टीन होने के लिए दियोटसिद्ध पहुंच गया। लेकिन युवक की जागरूकता व ईमानदारी के वावजूद भी उसे इधर उधर भटकना पड़ा जिसे सही नहीं ठहराया जा सकता।

बीएमओ बड़सर नरेश कुमार शर्मा के अनुसार रात को मोबाइल बन्द होने के कारण युवक से सम्पर्क नहीं हो पाया था। सुबह सम्पर्क होने के बाद उसे कमरा दे दिया गया है। अब बाहर से आने वाले लोगों के इंस्टिट्यूशनल सेंटर पहुंचने पर ठहरने व खाने पीने के उचित प्रबंध करने के आदेश जारी किए जा रहे हैं।