घर बनाने के लिए आर्थिक मदद की लगाई गुहार

मनीष ठाकुर। कुल्लू

जिला कुल्लू में बीते दिनों आए तूफान के चलते जहां किसानों को बागवानों को खासा नुकसान उठाना पड़ा था वहीं कुछ जगहों पर मकानों को भी काफी नुकसान हुआ था। जिला मुख्यालय के साथ लगते भाखली गांव के एक युवक का मकान भी तेज तूफान की चपेट में आ गया जिसके चलते उसने अब जिला प्रशासन के समक्ष मदद की गुहार लगाई है। जिला कुल्लू के साथ लगते ग्राम पंचायत शिलिराजगिरी के रहने वाले युवक गुड्डू का मकान भी तूफान की चपेट में आ गया था। युवक गुड्डू का कहना है कि करीब 4 साल पहले उसका मकान आग की चपेट में आकर पूरी तरह से जलकर राख हो गया था उसके बाद उसने अपने रहने के लिए एक धारे का इंतजाम किया था। जिसमें वह अपनी मां और अपनी छोटी बहन के साथ रह रहा था लेकिन बीते दिनों आए तेज तूफान के चलते उस धारे को भी काफी नुकसान पहुंचा है और अब वह खुले आसमान के नीचे आ गया है, हालांकि मकान बनाने के लिए उसने सभी दस्तावेजों को पूर्ण कर लिया है लेकिन 4 साल बीतने के बाद भी उसका मकान के लिए दी जाने वाली आर्थिक सहायता उसे नहीं मिल पाई है।

युवा गुड्डू का कहना है कि इस बारे को लेकर उसने बीडीओ कुल्लू से मुलाकात की है और बीडीओ कुल्लू ने उसे आश्वासन दिया है कि जल्द उसके मकान के लिए आर्थिक सहायता जारी कर दी जाएगी वीडियो कुल्लू ठाकुर का कहना है कि उन्हें युवक के मकान के नुकसान के बारे में जानकारी मिली है और सभी दस्तावेज भी पूरे कर लिए गए हैं जल्द से जल्द युवक को मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी । इस बारे बीडीओ कुल्लू डॉ जयवंती ठाकुर का कहना है की गुड्डू के घर की जानकारी मिली थी और अब मुख्यमंत्री आवास योजना या आपातकाल सहायता राशि उपायुक्त के माध्यम से देकर उनकी हरसंभव मदद की जाएगी

वहीं प्रभावित गुड्डू का कहना है कि 4 साल पहले उसका मकान क्षतिग्रस्त हुआ था लेकिन किन्ही कारणों से उसके मकान के मरम्मत के लिए उसे पैसे नहीं मिल पा रहे थे और अब बीडीओ कुल्लू ने उसे आश्वासन दिया है जल्दी उसके मकान का काम भी शुरू हो जाएगा। गौर रहे कि तेज हवा के कारण जिला भर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कुछ मकानों की छतों को नुकसान हुआ था वहीं इस तूफान के चलते बागवानों के बगीचों में भी पेड़ टूटकर गिर गए थे