बदला स्वरूप : जनसमस्याएं उठाने लगा कांग्रेस सेवादल

उज्ज्वल हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला

कांग्रेस पार्टी जहां भाजपा सरकार को घेरने में लगी है वहीं कांग्रेस सेवादल भी एक नए अवतार में सामने आया है। कांग्रेस सेवादल ने अब जनसमस्याओं को उठाने की दिशा में भी कदम बढ़ाया है। इसी क्रम में जिला कांगड़ा कांग्रेस सेवादल ने जहां स्वास्थ्य विभाग में हुई गड़बड़ियों की उच्च स्तरीय जांच की मांग है। वहीं सेवादल ने किसानों, बागवानों, टैक्सी संचालकों और होटल व्यवसायियों की समस्याओं को भी उठाया है। कांग्रेस सेवादल ने अपनी मांगों के संदर्भ में एक ज्ञापन डीसी कांगड़ा के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को प्रेषित किया है। सेवादल के जिलाध्यक्ष संजीव जसवाल ने अपने ज्ञापन में कहा कि एक तरफ जहां प्रदेश में भ्रष्टाचार व्याप्त है वहीं जनता त्रस्त है जिसकी सुध सरकार नहीं ले रही है। जसवाल ने अपने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि बेमौसम बारिश और तूफान की वजह से किसानों व बागवानों को खासा नुकसान हुआ है, इन्हें आर्थिक मदद की दरकार है। सरकार इन्हें आर्थिक मदद मुहैया करवाये।

उनका कहना है कि लॉक डाउन के दौरान लोग बुरे दौर से गुजर रहे हैं और उनकी आय भी कम हुई है। ऐसे में कम से कम बिजली बिलों में जनता को राहत प्रदान की जाए। उनका कहना है कि पर्यटन व्यवसाय प्रदेश की आर्थिकी में एक महत्वपूर्ण रोल अदा करता है। लेकिन इस वक्त होटल और टैक्सी ऑपरेटर भी बुरे दौर से गुजर रहे हैं। इसलिए इन्हें आर्थिक पैकेज दिया जाए। इस अवसर पर जसवाल के साथ सेवादल आईटी सेल के विक्रमजीत शर्मा सहित अन्य भी मौजूद रहे।