25 नवंबर को नियामक आयोग करेगा रोजगार मेले का आयोजन, 300 छात्र लेंगे भाग

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

नियामक आयोग बेरोजगारों के लिए 25 नवंबर को सोलनजेपी यूनिवर्सिटी में रोजगार मेले का आयोजन कर रहा है। ये बात निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल अतुल कौशिक ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। हिमाचल प्रदेश निज़ी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग 25 नवंबर को प्रदेश के 16 निजी विश्व विद्यालय के छात्रों के जेपी यूनिवर्सिटी में रोजगार मेले का आयोजन कर रहा। यह पहला मौका है जब सभी निजी विश्वविद्यालय एक साथ इस रोजगार मेले में भाग लेंगे।

प्रदेश के 300 बेरोजगार छात्र इस मेले में हिस्सा लेंगे और 43 निजी कंपनियां भाग ले रही हैं। कोविड के बाद पहली बार इस तरह के रोजगार मेले का नियामक आयोग आयोजन कर रहा है। इसके बाद अगले वर्ष मार्च और सितंबर में प्रदेश स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें 10वीं से लेकर डिग्री धारकों को नौकरी दी जाएगी। हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल अतुल कौशिक ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 17 निज़ी विश्वविद्यालय है। 16 में से 6 यूनिवर्सिटी की मान्यता प्राप्त हैं। 500 प्राइवेट इंस्टिट्यूट है।