मजबूत हो रहा रिलायंस का शेयर

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

शेयर बाजार में देश की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को लगातार जबरदस्त सफलता मिल रही है। सिर्फ पिछले एक हफ्ते में ही रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 15 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया।

जानकारी के अनुसार रिलायंस अपने रिटेल कारोबार का करीब 40 फीसदी हिस्सा अमेज़न को 20 अरब डॉलर में बेचने जा रही है। हालांकि, कंपनी ने इन खबरों को अटकलबाजी करार दिया है। लेकिन इस खबर के आते ही रिलायंस के शेयर मजबूत हो गये। इससे पहले कंपनी ने घोषणा की है कि अमेरिकी की निजी इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स रिलायंस की खुदरा इकाई में 1.75 प्रतिशत हिस्सेदारी 7,500 करोड़ रुपये में खरीदेगी।