भूस्खलन से 11 की मौत, 22 लापता

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

नेपाल के तीन गांवों में देर रात हुई भूस्खलन की घटना में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 लोग लापता हैं। इन सभी इलाकों में पूरी रात भारी बारिश हो रही थी। इस वजह से यह घटना घटी।

यह घटना रात के 2:30 के करीब की है। जब ऊपरी बेल्ट से गिरता हुआ मिट्टी का एक विशाल टीला, सिंधुपालचौक जिले के नागपुजे, भीरखरका और नेवर टोला गांव को हिला कर रख दिया। यह जिला राजधानी काठमांडू से 120 किलोमीटर दूर पड़ता है।

कई इलाकों में भारी बारिश हो रही थी। जिला पुलिस ऑफिस प्रमुख ने बताया कि 9 डेड बॉडी घटना स्थल से मिले हैं, जबकि दो अन्य लाशें भोटोकोशी और सुनकोशी नदी से प्राप्त हुए हैं।

सभी पीड़ितों की पहचान कर ली गई है। तीनों गांव से तीन-तीन लोगों की जानें गईं हैं। हालांकि 22 स्थानीय नागरिक अब भी लापता हैं। हालांकि इस भूस्खलन की वजह से वास्तविक रूप में कितना नुकसान हुआ है।