हिमाचल में भी बनेगा रेमडेसिविर इंजेक्शन

बद्दी में चार पांच कंपनियों में होगा निर्माण डॉक्टर रेडी लैब को मिला लाइसेंस

सुरिंद्र सिंह साेनी। नालागढ़

एशिया का फार्मा हब कहे जाने वाले बद्दी में कोरोना वायरस के संभावित उपचार के लिए टेबलेट का उत्पादन शुरू होने के बाद अब दवा कंपनियों ने वैक्सीन के लिए भी तैयारियां तेज कर दी है। नामी दवा कंपनी डॉक्टर रेडी लैब बद्दी स्थित इकाई में रेमडेसिविर इंजेक्शन का निर्माण करेगी। डॉ रेड्डी लैब ने हाल ही में राज्य दवा नियंत्रक प्राधिकरण से रेमडेसिविर इंजेक्शन के उत्पादन का लाइसेंस हासिल किया है। डॉ रेड्डी लैब्स कंपनी बद्दी स्थित इकाई में दिसंबर माह के अंत में रेमडेसिविर इंजेक्शन का उत्पादन शुरू करेगी।

बता दे कि डॉक्टर रेडी लैब के बद्दी स्थित प्लांट की मासिक क्षमता 50 से 70 लाख इंजेक्शन उत्पादन की है इसके अलावा पेनेशिया बायोटेक भी दिसंबर माह में बद्दी स्थित अपनी इकाई में रूसी वैक्सीन का निर्माण शुरू कर देगी। इस वैक्सीन के निर्माण के लिए कंपनी को तकनीक ट्रांसफर हो चुकी है। राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मरवा ने बताया कि कोरोना के उपचार के लिए बीबीएन की तीन चार कंपनियां इंजेक्शन, वैक्सीन पर काम कर रही है। डॉक्टर रेडी में दिसंबर के अंत तक उत्पादन शुरू होने की संभावना है।

बता दें कि फार्मा हब बीबीएन में कोरोना को निपटाने के लिए नामी दवा कंपनियों की इकाइयों में तैयारियां जोरों-शोरों पर शुरू हो चुकी है। डॉ रेड्डी लैब्स वह पेनेशिया बायोटेक कंपनी कोरोना को मात देने के लिए गेमचेंजर मानी जा रही है। उद्योग वैक्सीन इंजेक्शन का उत्पादन शुरू करने की ओर अग्रसर है।

इन दिनों कंपनियों में दिसंबर माह के अंत तक उत्पादन शुरू हो जाएगा। राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मरवा ने बताया कि डॉक्टर रेडी लैब्स में रेमडेसिविर का उत्पादन किया जाएगा। डॉक्टर रेडी को लाइसेंस जारी कर दिया गया है। दिसंबर के अंत तक यहां रेमडेसिविर का उत्पादन शुरू हो जाएगा।