नशे को दूर करने के लिए चलाया जाएगा अभियान

भूषण शर्मा। नूरपुर

यूथ अगेन्ट्स ड्रग्स नूरपुर की टीम द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता यूथ अगेन्ट्स ड्रग्स के अध्यक्ष रवि मेहरा ने की। बैठक में युवाओं को नशे से किस प्रकार दूर रखा जाए, इसके बारे बिचार-विमर्श किया गया। रवि मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज की बैठक नशे को दूर कैसे किया जाए, उस बारे चर्चा की गई। रवि मेहरा ने बताया यूथ अगेन्ट्स ड्रग्स द्वारा एक अभियान चलाया जाएगा।

  • हर मेडिकल स्टोर से आग्रह किया जाएगा कि वे छोटे-छोटे बच्चों के बिना पर्ची के न दे इंजेक्शन
  • दिसंबर माह में नशे को दूर करने के लिए करवाया जाएगा वॉलीबाल टूर्नामेंट

इसके माध्यम से टीम द्वारा हर मेडिकल स्टोर पर जाकर आग्रह किया जाएगा कि छोटे-छोटे बच्चों को बिना पर्ची के इंजेक्शन नहीं दिया जाए। इसके अलावा स्कूलों व कॉलेज में भी नशे को दूर करने का अभियान चलाया जाएगा। रवि मेहरा ने बताया कि यूथ अगेन्ट्स ड्रग्स टीम द्वारा दिसंबर माह में नशे को दूर करने के लिए वॉलीबाल टूर्नामेंट करवाया जाएगा। इस टूर्नामेंट से नोजवान पीढ़ी को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा।