सोलन की रेनू शर्मा मानवता के लिए बनी प्रेरणा

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। सोलन

हिमाचल प्रदेश में महिलाएं किसी से कम नहीं हैं। कोई भी कार्य हो महिलाये इसमें बढ़चढ़ कर भाग लेती है और पुरषों के साथ साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है। नेकी कर दरिया में डाल यह कहावत सोलन की रहने वाली रेनू शर्मा पर सही बैठती हैं। सोलन के देहूघाट की रहने वाली रेनू शर्मा समाज सेवा के कार्यो में सदैव अग्रसर रहती है। सोलन की इनरव्हील मीड टाऊन संस्था में पिछले कई वर्षो से जुडी एवं दर्जन भर से अधिक महिलाओ को साथ लेकर समाज सेवा कर रही हैं यह महिलाये कोरोना महामारी के दौरान भी पीड़ित मानवता की सेवा में अग्रसर हैं। कोविड महामारी के समय में इस संस्था द्वारा जरुरत मंद लोगों की हरसम्भव मदद की है। इसी कड़ी में आज इनरव्हील क्लब सोलन मिडटाउन ने जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में मरीजों के बैठने के लिए कुर्सियां दान देकर अपनी सेवाएं दी।


इस साल इनरव्हील क्लब मिड टाऊन कोरोना कॉल में भी अपनी सेवाएं देने में पीछे नहीं हटा लगातार काम करता चला गया । इस समाज सेवाओं के दौरान इनरव्हील मीड टाऊन क्लब सोलन मिड टाउन की प्रधान रेनू शर्मा ने क्लब में अधिकतर काम लोगों की सेवाओं को ध्यान में रखते हुए किया। जिसमें कि उन्होंने अपने शहर की 83 गर्ल्स को अपने पैरों पर खड़े होने की शिक्षा दी जिसके दौरान सिलाई कढ़ाई ,पेंटिंग बैग्स बनाना ,कंप्यूटर कोर्स टैली कोर्स नर्सिंग कोचिंग कोर्स ज्वेलरी मेकिंग कोर्स बेड कवर बनाना सिखाया इसके साथ-साथ उन्होंने शहर में लगातार सर्जिकल मास्क, फेस शील्ड मास्क, एन 95मास्क , सैनिटाइजर मशीनें और सैनिटाइजर बांटे इसके साथ-साथ उन्होंने अपने शहर में जहां-जहां लोगों को जिस जिस चीज की जरूरत पड़ी वह क्लब वहां हमेशा खड़ा पाया गया।