वरिष्ठ पत्रकार सोमदत्त शर्मा के निधन पर प्रेस क्लब नादौन ने जताया शोक

एमसी शर्मा। नादौन
हमीरपुर के वरिष्ठ पत्रकार सोमदत्त शर्मा के निधन पर प्रेस क्लब नादौन के संयोजक निष्पक्ष भारती, प्रधान प्रदीप शर्मा, महासचिव पंकज राणा, वीरेंद्र गोस्वामी, पंकज वर्मा, अनुज शर्मा, मुकुंद शर्मा, विपिन कुमार, नीलम राय, रफीक पोसवाल, परविंदर कटोच, अजय शर्मा, महेश कपिल, संजीव धीमान, चंद्रदेव, सुषमा कुमारी, मुकेश, सतीश धीमान, एमसी शर्मा आदि ने गहरा शोक प्रकट किया है। साथ ही शर्मा के परिवार को इस सदमे से उभरने के लिए भगवान से प्रार्थना की हैं। इस दौरान प्रेस क्लब नादौन की विशेष बैठक भी आयोजित की गई तथा 5 मिनट का मौन रख कर स्व. डॉ. सोमदत्त शर्मा को श्रद्धाजलि दी गई। क्लब के प्रधान प्रदीप शर्मा ने कहा कि डॉ. सोमदत्त शर्मा की कमी पत्रकारिता के क्षेत्र हमेशा खलती रहेगी। स्व. शर्मा ने पत्रकारिता के क्षेत्र में जिस निष्पक्षता से कार्य किया है वह हमेशा सभी को याद रहेगा।