राजपथ पर पहली बार दिखी लद्दाख की झांकी, राम मंदिर के मॉडल का भी प्रदर्शन

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर राज्यों और विभिन्न विभागों की झांकी निकाली जा रही है। इस साल पहली बार लद्दाख की झांकी निकल रही है। वहीं, जिस समय राजपथ से उत्तर प्रदेश की झांकी गुजर रही थी तो तालियों की गडग़ड़ाहट से लोगों का उत्साह साफ दिख रहा था। यूपी की झांकी में राम मंदिर के मॉडल का प्रदर्शन किया गया था। आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर पहली बार लद्दाख की झांकी निकाली गई। इसके जरिए केंद्रशासित प्रदेश की कला और वास्तुकला, भाषाओं और बोलियों, रीति-रिवाजों और परिधानों, मेलों और त्योहारों, साहित्य, संगीत के अलावा संस्कृति और सांप्रदायिक सद्भाव को दर्शाया गया।