आरक्षण आर्थिक व शिक्षा के आधार पर हो होना, चाहिए या फिर नहीं : वरुण ठाकुर

सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर

प्रदेश युवा राजपूत संघ की बैठक निहारी वन विश्राम गृह में प्रदेश अध्यक्ष वरुण ठाकुर की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा आरक्षण रहास, जिसमें उपस्थित कार्यकारिणी सदस्यों ने एक मत में कहा कि आरक्षण होना ही नहीं चाहिए। यदि आरक्षण करना है, तो आर्थिक आधार व शिक्षा में आधार पर हो। अध्यक्ष वरुण ठाकुर ने कहा कि हमें किसी भी समुदाय से कोई आपत्ति नहीं जिस समय आरक्षण शब्द संविधान में बना उस समय उसकी आवश्यकता थी, परंतु आज के युग में हर वर्ग संपन्न है, तो जातिगत आधार पर आरक्षण क्यों एक गंभीर व सोचनीय विषय है।

यह भी देखें : 12 दिनों से लापता है कुराटी गांव का रविंद्र, परिजनों ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार…

बैठक में चर्चा की गई कि प्रदेश में सीमेंट के प्लांट स्थापित है व हिमाचल वासियों को ही सीमेंट महंगे दर पर मिल रहा है, जो भी हमारे साथ एक बहुत बड़ा अन्याय है, जो अब बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं होगा। अगर सीमेंट कंपनियों के यही हाल रहा, तो जल्द ही संघ द्वारा बड़ा आंदोलन व घेराव किया जाएगा। इन अहम मुद्दों को लेकर प्रदेश राजपूत संघ की बैठक हुई, जिसमें कोरोना नियमों का पालन किया गया है। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वरुण ठाकुर, महासचिव विशाल ठाकुर, उपाध्यक्ष अरविंद कोमल व कार्यकारिणी सदस्य संजीव कुमार उपस्थित रहे हैं।