सुजानपुर में मार्च तक बनकर तैयार होगा विश्राम गृह: राणा

उज्ज्वल हिमाचल। सुजानपुर
आज सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह सुजानपुर विधिवत रूप से शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस विश्राम गृह का निर्माण कार्य 31 मार्च, 2024 से पहले पूरा किया जाएगा। इसके लिए करीब 2 करोड रुपए का बजट उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने कहा कि यह सुंदर, भव्य एवं आलीशान तरीके से बनाया जाएगा। शहर की सबसे बढिय़ा लोकेशन पर इसका निर्माण किया जा रहा है तथा वहां तक पहुंचने के लिए नए रास्ते का निर्माण भी किया जाएगा।

विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि इसमें सभी 5 कमरे वी.आई.पी. होंगे। उन्होंने कहा कि संबंधित ठेकेदार को 31 मार्च, 2024 तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्माण कार्य पूरा होते ही शुभारंभ करके जनता को इसे समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुजानपुर उपमंडल 3 जिलों से घिरा है तथा यहां पर लोगों की ज्यादा आवाजाही रहती हैं। इसलिए यहां पर विश्रामगृह बनाना बेहद जरूरी था। इस मौके पर उन्होंने विश्रामगृह की ड्राइंग व निर्माण स्थल पर जाकर भूमि निरीक्षण भी किया।

वहीं, जनवरी माह तक सुजानपुर अस्पताल को मिलेंगे 6 विशेषज्ञ चिकित्सक यह बात पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि उनका सपना सुजानपुर शहर को विकसित विधानसभा क्षेत्र बनाना है, जिसके लिए वह लगातार काम कर रहे हैं। आने वाले दिनों में यहां पर जल शक्ति और विद्युत बोर्ड का मंडल कार्यालय भी काम करना प्रारंभ करेगा। सिविल अस्पताल में 6 विशेषज्ञ डॉक्टर जल्द ही तैनात होंगे, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ-साथ स्वास्थ्य मंत्री से भी बातचीत की है।

यह भी पढ़ें: शिमला में उपायुक्त ने की वन संरक्षण अधिनियम के तहत मामलों की समीक्षा

उन्होंने कहा है कि जनवरी महीने तक मंडल कार्यालय और बेहतरीन डॉक्टर यहां पर काम करना आरंभ करेंगे। अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में बारिश से बेहद नुकसान हुआ है। लोगों को इससे राहत मिले, इसके लिए उन्होंने जिलाधीश हमीरपुर की अगुवाई में एक कमेटी का गठन किया है। वार्ड नंबर 8 में बारिश का मलबा 2 बार आया है, उसके नुकसान के सर्वे को लेकर कमेटी काम कर रही है। लोगों को ज्यादा से ज्यादा राहत मिले, ऐसा प्रयास किया जा रहा है।

साथ में यह भी यह बताया कि टाऊन हॉल का निर्माण कार्य भी शुरू करवा दिया गया है। जल्द ही इसका निर्माण कार्य पूरा करवाया जाएगा। इस मौके पर शहरी इकाई के अध्यक्ष व पार्षद मनोज ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन ज्योति प्रकाश, महासचिव लेखराज ठाकुर, जोगिंद्र ठाकुर, नगर परिषद सुजानपुर के पार्षद एवं गण्यमान्य लोगों सहित विभागीय उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट   सुजानपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें