सुंदरनगर के सिविल अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा कछुए की चाल

5 वर्षों बाद भी पूरा नहीं हो पाया निर्माण कार्य

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

मंडी जिले के सिविल अस्पताल सुंदरनगर में 10 करोड़ से अधिक की लागत से बन रहे आवासीय परिसर का निर्माण कार्य कछुए की चाल में चला हुआ है। आलम यह है कि इस कार्य को शुरू हुए 5 वर्ष हो चुके हैं लेकिन अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। पूर्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दौरान वर्ष 2018 में इस आवासीय परिसर का शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया था। लेकिन 5 वर्ष पूरा होने जाने के बावजूद इन 40 क्वाटर्स का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है।

वहीं नई सरकार के गठन के बाद इस कार्य को पूरा करवाने का जिम्मा अब कांग्रेस सरकार पर आ गया है लेकिन हालात इतने खराब है कि आवासीय परिसर के निर्माण कार्य के लिए भेजे गए मात्र 2.87 करोड़ रूपयों के बजट से सरप्लस 3.41 करोड़ रुपयों का खर्च किया जा चुका है। बता दें कि इस सरकारी आवासीय कॉलौनी के लिए सरकार द्वारा अनुमानित 10 करोड़ 60 लाख 43 हजार रूपए है।

इस निर्माण से 24 घंटों मरीजों को मिलेगी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की सुविधा

इस आवासीय कॉलोनी में टाइप-2 के 8, टाइप-3 के 24 और टाइप-4 के 8 सहित कुल 40 क्वाटर्स की सुविधा सिविल अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर, पैरामेडिकल और अन्य स्टाफ को मिलने का प्रावधान किया गया है लेकिन अब इस भवन के निर्माण को पूरा होता देखना एक सपना ही लग रहा है। इसके निर्माण से सिविल अस्पताल सुंदरनगर में 24 घंटे मरीजों को स्पेशलिस्ट डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की सुविधा उपलब्ध हो सकती है।

यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार से जनता का भरोसा उठ गया हैः जयराम ठाकुर

बता दें कि सिविल अस्पताल सुंदरनगर साथ लगते नाचन, सरकाघाट, करसोग और बिलासपुर के क्षेत्रों के लोगों को भी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाता है। वहीं अस्पताल में स्पेशलिस्ट डॉक्टर मौजूद होने के बावजूद भी रात्रि आपातकालीन सेवाओं में उपलब्ध नहीं होते थे। इसलिए अस्पताल कैंपस में ही डॉक्टर और अन्य स्टाफ के लिए सरकारी आवासीय परिसर का प्रावधान किया गया था। लेकिन बीते 9 माह से भवन निर्माण कार्य रूका हुआ है।

प्रदेश सरकार के आते ही 9 महीनों से रूका है काम

विधायक सुंदरनगर राकेश जंवाल ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार में सिविल अस्पताल सुंदरनगर के आवासीय परिसर का शिलान्यासए बजट का प्रावधान और प्रशासनिक मंजूरी का प्रावधान किया गया था। भवन का निर्माण कार्य भी तेज गति से शुरू कर दिया गया था लेकिन बीते 9 माह से इसका निर्माण कार्य लगभग रूका हुआ है। कभी भी किसी भवन के निर्माण के लिए इक्ट्ठा पैसा नहीं आता है और जैसे.जैसे कार्य पूरा होने पर यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट जारी होने से बजट उपलब्ध होता है।

बजन आने के बाद ही पूरा होगा कार्य : एसएमओ डॉ. चमन सिंह ठाकुर

सिविल अस्पताल सुंदरनगर के एसएमओ डॉ. चमन सिंह ठाकुर ने कहा कि सिविल अस्पताल सुंदरनगर में आवासीय भवन के निर्माण को लेकर 10 करोड़ 60 लाख से अधिक बजट की प्रशासनिक मंजूरी है। अभी तक निर्माण कार्य के लिए 2 करोड़ से अधिक रूपये पीडब्ल्यूडी विभाग में जमा करवाए गए हैं। आवासीय परिसर का 35 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। निर्माण कार्य के लिए फंड की कमी चली हुई है जिसको लेकर उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। बजट आने के बाद कार्य पूरा हो पाएगा।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें