झूठी गारंटियों के बुने जाल में प्रदेश सरकार अब खुद फंस गईः त्रिलोक

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

डीनोटिफाई कांग्रेस सरकार थोड़े समय की मेहमान सरकार है। कांग्रेस सरकार ने अपने 10 माह के कार्यकाल संस्थानों के डीनोटिफिकेशन में ही व्यतीत कर दिए हैं। अब ऐसा समय आ गया है कि यह सरकार बहुत जल्द अपने आप ही डीनोटिफाई हो जाएगी। यह बात भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक शिमला में आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए व्यक्त किए। कपूर ने उन्होनें कहा कि लगभग पिछले एक वर्ष से कांग्रेस सरकार सत्ता में है और कांग्रेस की सत्ता के इस काल खंड में जिस प्रकार से लचर कानून व्यवस्था, महंगाई, आपदा में सेवा के अवसर पर भाई-भतीजावाद करना और झूठी गारंटियों के अपने बुने हुए जाल में फंस गई है।

यह भी पढ़ेंः  रेनबो में चौथी राज्य स्तरीय टेबल टेनिस रैंकिंग प्रतियोगिता आयोजित

भाजपा नेता त्रिलोक कपूर ने कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार मूक दर्शक बनकर जनता की बदहाली का तमाशा देख रही है। उन्होनें बात चाहे झूठी गारंटियों की होए डीजल में 7 रुपये की बढ़ौतरी की हो या चम्बा के सलूणी में दलित युवक मनोहर की नृशंस हत्या की हो, आज दिन तक न तो मुख्यमंत्री और न ही उनके राष्ट्रीय नेता जो पर्यटक बनकर शिमला घूमकर चले जाते हैं। उन्होंने भी इन सभी मुद्दां पर चुप्पी साध रखी है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें