सर्वसम्मति से विनय शर्मा काे दी रेस्टोरेंट एसोसिएशन की कमान

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

पालमपुर होटल गेस्ट हाउस एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन का गठन हुआ जिसमें विनय शर्मा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाया गया। जानकारी देते हुए एसोसिएशन के नवनियुक्त उपाध्यक्ष मुनीष कटोच ने बताया कि पालमपुर होटल गेस्ट हाउस एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठके एक निजी होटल में संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि पालमपुर यामिनी होटल प्रबंधक विक्रम शर्मा और पालमपुर व्यवसायी दीपक साहनी की अध्यक्षता में यह बैठक संपन्न हुई । उन्होंने बताया कि इस बैठक में पालमपुर उपमंडल के करीब तीन दर्जन होटल व गेस्ट हाउस व्यवसायी शामिल हुए। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से पालमपुर होटल एसोसिएशन अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी प्रदेश भाजपा पर्यटन प्रकोष्ठ अध्यक्ष विनय शर्मा को सर्वसम्मति से सौंपी गई।

बैठक के दौरान सभी व्यवसायियों ने कोरोना संकट को लेकर आई घोर मंदी को लेकर सरकार से अपील करते कहा कि सरकार पर्यटन व्यवसाय को लेकर अतिशीघ्र प्रभावी कदम उठाए। होटल व्यवसायियों ने कहा कि इन दिनों होटल व्यवसाय मे एक ऐतिहासिक गिरावट आई है और होटल व्यवसाई शायद इससे कई वर्ष तक न उबर पाएं। व्यवसायियों ने कहा कि उनके लिए स्टाफ के कर्मचारियों को वेतन का जुगाड़ कर पाना भी दिन प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा है। व्यवसायियों ने कहा कि कोरोना वायरस से पहले भी पालमपुर व्यवसाय का ग्राफ सरक नही पाया क्योंकि यहां पर किसी भी तरह का घूमने का स्थान पर्यटकों को नसीब नही हुआ। व्यवसायियों ने कहा कि पालमपुर नगर परिषद द्वारा लगाए जा रहे टैक्स भी भरते रहे हैं, लेकिन अबकी बार पालमपुर नगर परिषद को व्यवसायियों के टैक्स माफ करने चाहिए। इस मौके पर पालमपुर होटल पाइनस मालिक ओंकार राणा और हाइलैंड रीजेंसी मालिक जसवंत ने भी अपने विचार रखे।

पालमपुर होटल एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष विनय शर्मा ने इस मौके पर पालमपुर व्यवसायियों का आभार व्यक्त करते कहा कि होटल व्यवसायियों ने अध्यक्ष मनोनीत करके जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उसको निभाने के लिए वे प्रयत्नशील रहेंगे। उन्होंने कहा कि पालमपुर मैं पिछले कई वर्षों से एसोसिएशन का गठन न होने की वजह से भी व्यापारी तब का अपनी बात सरकार तक नहीं पहुंचा सका। लेकिन इस बार जिस तरीके से होटल व गेस्ट हाउस एवं रस्टोरेंट संचालकों ने अपनी एकता का परिचय देकर अपने विचार सांझा किए उन्हें वे सरकार तक जरूर पहुंचाएंगे। इस मौके पर एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन भी किया गया ।  जिनमें विनय शर्मा अध्यक्ष,ओंकार ठाकुर उपाध्यक्ष,जसवन्त ठाकुर उपाध्यक्ष, मुनीष कटोच उपाध्यक्ष,हेम राज डोगरा महासचिव, रमनीश वर्मा सचिव,अनूप शर्मा सचिव,गगन शर्मा सचिव, वरुण खट्टर खजांची विशाल राणा संयुक्त सचिव, अमीर वेदी मीडिया प्रभारी दीपक साहनी सलाहकार,विक्रम शर्मा सलाहकार कैलाश चैहान सलाहकार चुने गए।