पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 24 काे सड़काें पर उतरेंगे कर्मचारी

सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर

लंबे समय से चली आ रही पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एक बार फिर विभिन्न विभागों में कार्यरत सरकारी कर्मचारी 24 अक्तूबर को सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी पेश करेंगे। जी हां बिलासपुर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान न्यू पेंशन स्कीम एम्प्लॉयस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए प्रदेश सरकार से उनकी तीन सूत्रीय मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की अपील की है।

वहीं, इस दौरान एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष शशिपाल शर्मा व जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। वहीं, एसोसिएशन के पदाधिकारियों की प्रमुख मांग है कि पुरानी पेंशन को सरकार जल्द बहाल करें। इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा 01 अप्रैल, 2004 से जहां NPS को लागू किया गया था, जिसे प्रदेश सरकार ने 17 अगस्त, 2006 को एक अधिसूचना जारी कर मई, 2003 से पहले के कर्मचारियों को विश्वास में लिए बिना ही इस कानून को लागू कर दिया, उसे वापस लेना है। वहीं, सरकार द्वारा उनकी मांगों की अनदेखी के खिलाफ 24 अक्तूबर को सभी सरकारी कर्मचारी एकजुट होकर एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला मुख्यालय में सांकेतिक धरना देंगे और डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मांग पत्र भेजेंगे।