दुकानदारों की दुकानों के आगे लगाई जा रही पाबंदी चिंता का विषय : तिलक राज

कार्तिक। बैजनाथ
प्रशासन द्वारा शिव मंदिर बैजनाथ के साथ अपनी मेहनत से रोजगार का सृजन करने वाले दुकानदारों की दुकानों के आगे लगाई जा रही पाबंदी चिंता का विषय यह बात पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं एनजीओ लोक सेवा मंच के संयोजक तिलक राज ने कही कि मंदिर कमेटी रास्ता बनाने का कार्य कर रही है जिसके लिए उनका धन्यवाद करता हूं परंतु इस एवज में दुकानदारों को परेशान करने की प्रक्रिया को मंदिर कमेटी वह प्रशासन के कार्य की निंदा की है। तिलक राज ने कहा कि बैजनाथ विधानसभा में आए दिन शासन व प्रशासन द्वारा नए नए कानून बनाए जाते हैं भेदभाव की नीति के रूप में। तिलक राज ने कहा कि किसी भी धार्मिक स्थान पर जो दुकाने लगती है उनके आगे कहीं भी लोहे के पोल खड़े नहीं किए जाते हैं परंतु यह सिर्फ कार्य बैजनाथ मेंं ही हो रहा है और  दुकानों के आगे बंदिश सिर्फ निजी भूमि पर संचालित दुकानों पर हो रही है।
तिलक राज ने कहा कि इस विषय में जब नगर पंचायत से बात की गई तो सचिव नगर पंचायत ने इस बात से साफ इनकार कर दिया कि इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है यह इस बात को भी इंगित करता है की नगर पंचायत की बिना सहमति के नगर में कार्य हो रहे हैं और मंदिर कमेटी तानाशाही नीति से कार्य कर रही है। तिलक राज ने कहा कि मंदिर कमेटी को यदि क्षेत्र की इतनी ही चिंता है और सारे कार्य कानून के दायरे में रखकर करने में सक्षम है तो बैजनाथ में कई ऐसे कार्य जो पुरातत्व विभाग के दिशानिर्देशों के अनुरूप नहीं हो रहे हैं उन पर मंदिर कमेटी ने कौन सी कार्यवाही की इसकी जानकारी भी जनता को दे दी जाए। तिलक राज ने कहा कि जो सफेद हाथी के रूप में पार्किंग का निर्माण हो रहा है उसके लिए मंदिर कमेटी कहां पर सोई हुई है बिना अनापत्ति के बिना औपचारिकताओं के कार्य हुआ। शासन और प्रशासन सिर्फ बैजनाथ में गरीब जनता जो मेहनत से अपना गुजारा कर रही हैं उनको शासन और प्रशासन का प्रभाव दिखाया जा रहा है, और जो लोग समायदार है उनके लिए कोई कानून नहीं है वह सब कानूनों को ताक पर रखकर शासन पर व प्रशासन की रहनुमाई में खुलेआम कार्य कर रहे हैं। तिलक राज ने कहा कि मंदिर कमेटी शीघ्र अति शीघ्र जो मंदिर के रास्ते में पोल लगाए जा रहे हैं उन्हें हटाए और दुकानदारों को विश्वास में ले की ऐसा कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा जिसके लिए उन्हें किसी प्रकार की परेशानी होगी। तिलक राज ने कहा कि सभी दुकानदार बैजनाथ बाजार का हिस्सा है और सभी को एकजुटता और सहजता से कार्य करना चाहिए ताकि समाज में घृणा की भावना उत्पन्न ना हो। तिलक राज ने कहा कि उपरोक्त सभी विषयों को लेकर शीघ्र अति शीघ्र उपायुक्त महोदय को सभी तथ्यों सहित अवगत करवाया जाएगा ताकि बैजनाथ में शासन व प्रशासन की कार्यप्रणाली से सभी अवगत हो सकें।