केंद्र सरकार वायदा याद रखें और शहादत का ले बदला: धर्माणी

सुरेन्द्र जम्वाल। बिलासपुर
बिलासपुर युवा कांग्रेस ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश धर्माणी की मौजूदगी में आज घुमारवीं के गांधी चौक पर चीन का पुतला जलाया। इस मौके पर राजेश धर्माणी ने कहा, कि चीन सीमा विवाद पर तनाव व युद्ध की स्थिति किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है, कि लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर डी-एस्केलेशन प्रक्रिया के दौरान गलवां घाटी में झड़प हुई। इस मौके पर राजेश धर्माणी ने केंद्र सरकार से आग्रह किया, कि वह इस मसले पर सख्त रुख अख्तियार करें और चीन से आयात और निर्यात दोनों पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाएं।
इस मौके पर राजेश धर्माणी ने कहा, जब-जब देश की सीमाओं पर संकट आया है। तब तक हिमाचली जांबाज वीरों ने अपनी शहादत देकर प्रदेश के फलौदी हौसलों से देश को रूबरू करवाया है और अब भारत चीन सीमा पर शुरू हुए संघर्ष में भोरंज के 21 वर्षीय जांबाज योद्धा ने अपने शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए देश के लिए शहादत देकर फिर हिमाचली वीरता को साबित किया है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले भोरंज के इस वीर सपूत की शहादत का महत्व केंद्र सरकार समझे, क्योंकि जब-जब देश पर संकट आया है। तब-तब हिमाचली सुरमा उन्हें देश की सीमाओं पर अपने प्राणों को निछावर कर देश की सीमाओं को महफूज रखा है।
ऐसे में अब केंद्र सरकार को अपने वायदे पर कायम रहते हुए सख्त रुख अपनाने की जरूरत है और दोनों देशों में सैनिक स्तर पर अचानक हुई इस हिंसक झड़प कहीं  ना कहीं आश्चर्यजनक है क्योंकि इस प्रकरण पर पूरी तरह से सही जानकारी के अभाव में देश की जनता असमंजस में दिखाई पड़ रही है।अधिकतर लोगों का कहना है, कि इस घटना का उन्हें उचित विवरण मिलना चाहिए, क्योंकि वह भी देश व सेना के साथ आत्मविश्वास के साथ खड़े हैं।
इस मौके पर प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव रजनीश मेहता, अब्दुल खालिक, पवन ठाकुर सुधीर कुमार, राजीव कुमार, श्याम शर्मा, घुमारवीं युवा ब्लॉक अध्यक्ष सचिन चंदेल, सदर ब्लॉक अध्यक्ष गौरव शर्मा, झंडुत्ता ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश नेगी, कुलवीर भरोल, संजीव ठाकुर, अमरदीप सिंह, जवाला चौहान व अन्य युवा पदाधिकारी मौजूद रहे।