सड़क, शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता: सतपाल सत्ती

सत्ती ने उठाऊ पेयजल योजना पेखूवेला झूडोवाल का किया लोकार्पण

उज्जवल हिमाचल। ऊना

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज उठाऊ पेयजल योजना पेखूबेला व झूड़ोवाल का लोकार्पण किया। 89 लाख 25 हजार रूपए की लागत से निर्मित इस पेयजल योजना से क्षेत्र के लगभग चार हजार लोग लाभान्वित होंगे। सत्तपाल सिंह सत्ती ने कहा कि जल जीवन मिश्न के तहत सरकार द्वारा ऊना में हर घर में नल से पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके उपरांत सतपाल सत्ती ने भडोलियां-बढेहड़-चढतगड़ सड़क के सुधारीकरण कार्य का निरीक्षण भी किया। इस सड़क के सुधारीकरण पर लगभग 74 लाख रूपए की राशि व्यय की जा रही है। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य समयावधि के भीतर पूरा किया जाये तथा गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए।

इस अवसर पर सतपाल सत्ती ने बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में ऊना विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में सड़क, शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य, कृषि सहित अन्य क्षेत्रों में आधारभूत ढांचों को विकासित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की सुविधा के लिए गलियों, नालियों को पक्का किया जा रहा है। इसके अलावा शिक्षण संस्थानों के भवनों का सुधारीकरण व सौंदर्यकरण किया गया है।

सतपाल सिंह सत्ती ने लोगों को कोरोना महामारी के प्रति सजग रहने तथा कार्य करते समय उचित दूरी, मास्क व सेंनेटाईजर का उपयोग सुनिश्चित करने का आहवान किया ताकि इस कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि कोविड-19 बीमारी का आए दिन नया स्वरूप सामने आ रहा है, इसलिए खुद भी सुरक्षित रहें व दुसरों को भी सुरक्षित रखें। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सर्दी, जुकाम, बुखार, सिरदर्द, गला खराब आदि के लक्षण होने पर छुपाएं नहीं तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर डाॅक्टर की सलाह लें ताकि समय रहते संक्रमण से बचा जा सके।

इस अवसर पर एसडीओ लोक निर्माण अरविंद, झूड़ोवाल पंचायत प्रधान रामकुमार व उपप्रधान अजय कुमार, बडैहर के प्रधान अवतार सिंह, पूर्व बीसीसी सदस्य पिशोरी लाल, अजय कुमार, मदन लाल, तिलक राज, संदीप कुमार व ज्ञान चन्द भी उपस्थित रहे।