गड्ढों से भरी सड़क दे रही हादसों को न्योता

उज्जवल हिमाचल। भदरोआ

 

सामरिक दृष्टि से भदरोआ कंडवाल सड़क मार्ग लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस मार्ग से ही लोग अपनी आजीविका निर्वाहन कर रहे हैं, लेकिन इस सड़क मार्ग पर पड़े गड्ढे लोगों के लिए आफत बन गए हैं आए दिन सड़क पर पड़े गड्ढों से लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं।

इंदौरा के तहत भदरोआ पंचायत के तहत आते भदरोआ-कंडवाल सड़क मार्ग के बीच इतने गड्ढे हैं की सड़क पर पड़ी कोलतार बिल्कुल उखड़ गई है। रात के समय अगर कोई दो पहिया वाहन चलाता है तो किसी ने किसी सड़क हादसे का अंदेशा बना रहता है। सड़क की खराब स्थिति की ओर विभाग का कोई ध्यान नहीं है, जिस कारण लोगों को प्रशासन के प्रति भारी रोष है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले इन गड्ढों के कारण दो स्कूटी सवारों की दुर्घटना हो चुकी है। इसमें एक हादसे में एक युवक की मौत भी हो गई थी। उसके बाद भी कई लोग दोपहिया वाहन पर गिरकर घायल हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन इन मौत के गड्ढों को ठीक करने में जहमत नहीं दिखा रहा है। जिस पर स्थानीय लोग काफी परेशान हैं।

उधर लोक निर्माण विभाग इंदौरा अधीशाषी अभियंता अरुण विशिष्ठ ने कहा कि इस सड़क ही हालत खराब हो चुकी है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। मामला संज्ञान में लाया गया है जल्द इन गड्ढों को कोलतार डालकर भरा जाएगा और लोगों को इस समस्या से निजात दिलाई जाएगी। जनता को बेहतर सड़क सुविधा देने को लोक निर्माण विभाग वचनबद्ध है।