रोटरी क्लब धौलाधार पालमपुर ने बाल आश्रम के बच्चों के साथ मनाई मकर संक्रांति

Rotary Club Dhauladhar Palampur celebrated Makar Sankranti with children of Bal Ashram

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

रोटरी क्लब धौलाधार पालमपुर ने सलियाना में बाल आश्रम के बच्चों के साथ लोहड़ी/मकर संक्रांति का त्योहार मनाया। सभी सदस्य बाल आश्रम सलियाना में एकत्रित हुए और बाल आश्रम के बच्चों के साथ दिन का आनंद लिया। क्लब के अध्यक्ष अश्वनी नेतल व सचिव रोटेरियन सीराज कटोच ने पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था की। सदस्यों ने बाल आश्रम सलियाना के कर्मचारियों द्वारा तैयार स्वादिष्ट खिचड़ी का आनंद लिया और बच्चों को उनके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए नए साल की शुभकामनाएं दीं।

सदस्यों ने चॉकलेट, रेवड़ी, मिठाई और स्टेशनरी का सामान भी भेंट किया। अध्यक्ष रोटरी क्लब धौलाधार ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी के लिए सदस्यों का आभार व्यक्त किया। रोटरी क्लब धौलाधर ने रोटरी हेल्पेज फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अश्विनी शर्मा, सचिव रोटेरियन डॉ. विवेक शर्मा और सालियाना स्थित बाल आश्रम के कर्मचारियों को उनके सक्रिय सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ेंः वृद्धाश्रम व अनाथ आश्रम के आवासियों तथा वंचितों को मिलेगा वस्त्र अनुदान

चार्टर अध्यक्ष रोटेरियन
वाईआर बख्शी, पूर्व अध्यक्ष इंजी. एस.के. शर्मा, रोटेरियन गिरीश शर्मा, रोटेरियन प्रो. शिव भारद्वाज, रोटेरियन प्रदीप कटोच, रोटेरियन डॉ. नवनीत सूद, रोटेरियन अभियंता ओम प्रकाश, रोटेरियन डॉ. विपन कटोच, रोटेरियन अंकित नारंग, रोटेरियन संजय कपूर, सभी सदस्यों ने मकर संक्रांति कार्यक्रम पर बाल आश्रम के बच्चों के साथ खिचड़ी का खुशी-खुशी आनंद उठाया।

संवाददाताः गौरव कौंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।