रोटरी क्लब कांगड़ा ने काेविड सेंटराें स्थापित किए वाटर कूलर

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

रोटरी क्लब कांगड़ा ने बुधवार को डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कॉविड सेंटर में वाटर कूलर स्थापित कर दिया है। जहां कोविड पेशेंट व तीमारदारों को शीतल स्वच्छ व शुद्ध जल उपलब्ध होगा। 50 हजार रुपए की लागत से बने इस वाटर कूलर का लाभ आज से लोगों को मिलना शुरू हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि रोटरी क्लब कांगड़ा रोजाना दो बोतल पानी तमाम कोविड पेशेंट को उपलब्ध करवा रहा है। इससे पहले भी रोटरी क्लब कांगड़ा द्वारा धर्मशाला रोड कांगड़ा पर वाटर कूलर लगाया गया है।

क्या हां लोगों का स्कूली बच्चों को शीतल पेयजल उपलब्ध है, जो गर्मियों में लोगों को राहत दे रहा है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले तहसील चौक और बस अड्डा कांगड़ा के बीच में कोई भी पेयजल की व्यवस्था न थी। इस मौका पर नगरोटा बगवां के एसडीएम शशिपाल नेगी प्राचार्य टीएमसी डॉ. भानु अवस्थी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुशील शर्मा , तहसीलदार नगरोटा कुलजीत सिंह, रोटरी क्लब कांगड़ा के प्रधान सुनील डोगरा, सुभाष भसीन, विनय गुप्ता व प्रशांत भसीन सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।