रोटरी क्लब ऑफ धर्मशाला ने पाैधाराेपण कर वितरीत किए पाैधे

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो धर्मशाला

रोटरी क्लब ऑफ धर्मशाला की ओर से रविवार को मैक्लोडगंज के हीरु मिडिल स्कूल में पर्यावरण और हरियाली के लिए पौधरोपण को प्राथमिकता देते हुए पौधरोपण किया गया। पौधरोपण व वितरण कार्यक्रम में कुल 50 पौधों का वितरण किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने इन पौधों को लेकर इनके रोपण और उनके बड़े होने के प्रति प्रतिबद्धता जताई। रोटरी क्लब के प्रेजिडेंट रोटेरियन मिलाप नैहरिया ने बताया कि हमारे जीवन में पेड़ों का होना बेहद महत्वपूर्ण है।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

पेड़ पौधे हमारे जीवन क्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो हमें न सिर्फ ऑक्सीजन प्रदान करते हैं बल्कि वातावरण से कार्बन डाइऑक्साइड को खत्म करते हैं। हमारा उद्देश्य केवल पौधा लगाना नहीं, बल्कि उसे बचाना और बड़ा करना भी। उन्होंने बताया कि सत्र 2020-21 में 1000 पौधों के रोपण और वितरण का लक्ष्य रखा गया है।

क्लब के सेक्रेटरी रोटेरियन डॉ. सतीश सूद ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के दृष्टिकोण से रोटरी क्लब का यह एक बेहद महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। पर्यावरण की सुरक्षा और इसकी आवश्यकता के विषय पर विचार सांझा किए। इस अवसर पर एनजीओ वेस्ट वारियर के मैनेजर मिताली ने धर्मशाला में सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम पर अपने विचार रखे।