70 वर्ष पुरानी सड़क की बदलेगी रूपरेखा, 3 करोड़  हुआ स्वीकृत : होशियार सिंह

बोले, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की है यह देन   

अमित महाजन। देहरा
देहरा के विधायक होशियार सिंह में आज 15 अगस्त बड़ी धूमधाम से देहरा की कनोल पंचायत में मनाया।  जिसमें लगभग  7 हजार लोगों ने शिरकत। लोगों की इतनी भारी संख्या को देखकर विधायक होशियार सिंह के विरोधियों की आंखें खुल कर रह गई। इस अवसर पर विधायक होशियार सिंह ने कहा कि मुझे खुद विश्वास नहीं था कि इतनी जनता आ जाएगी। उन्होंने कहा कि में इन लोगों मेरे प्रति इतना प्रेम है इसका मैं सदा आभारी रहूंगा जिन्होंने 15 अगस्त के कार्यक्रम में भाग लिया और मेरे विचारों को सुना।

सड़क के लिए स्वीकृत हुए 3 करोड रुपए

कनोल पंचायत के लोगों ने विधायक से मांग की थी कि बड्डल पुल से जंबल तक हमारी 70 वर्ष पुराने रास्ते को अगर सड़क बदला जाए, यह रास्ता बरसात के समय थर्ड का रूप ले लेता था।  आज विधायक होशियार सिंह में तीन करोड़ रुपए की लागत से इस सड़क को स्वीकृत करवाया। विधायक होशियार सिंह ने कहा कि यह कार्य मैंने नहीं बल्कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की देन है मैंने तो सिर्फ इस मांग को रखा था और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस मांग को पूरा किया

जनता का पैसा, जनता के कार्य में लगाया जाएगा

 विधायक होशियार सिंह ने कहा की कनोल पंचायत जसवा प्रागपुर की सीमा पर लगती है। उन्होंने विक्रम ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पैसा मंत्री की देन है, जबकि यह देहरा विधानसभा क्षेत्र में आती है ओर और यह पैसा जयराम ठाकुर ने देहरा विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत करवाया है। उन्होंने कहा कि यह पैसा लोगों द्वारा दिया गया टैक्स है और उन्हीं के कार्य में लगाया जा रहा है