ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने लाभार्थियों से किया संवाद

शैलेश शर्मा। चंबा

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज चंबा उपमंडल के विभिन्न 15 योजनाओं के लाभार्थियों के साथ वर्चुअल संवाद किया। चंबा के विधायक पवन नैयर भी इसमें शामिल हुए। इस वर्चुअल संवाद में चंबा उपमंडल की विभिन्न पंचायतों से 1556 लाभार्थी जुड़े। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं और स्कीमों का सभी पात्र व्यक्तियों तक लाभ मिलना सुनिश्चित होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लक्ष्य आर्थिक और सामाजिक उत्थान के अलावा जनकल्याण भी है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने मुख्यमंत्री आवास योजना की लाभार्थी गुड्डी देवी और सोमराज के अलावा गृहिणी सुविधा योजना की लाभार्थी बीना देवी, डोलमा और अंजू देवी से वर्चुअल माध्यम से वार्तालाप किया। इस मौके पर एसडीएम चंबा शुभम प्रताप सिंह और खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश ठाकुर भी मौजूद रहे।