राजकीय अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष बनें सचिन जसवाल, सुमन चौधरी को महासचिव की कमान

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर
राजकीय अध्यापक संघ के जिला कांगड़ा का आज जिला स्तरीय त्रिवार्षिक चुनाव 2023 से 2026 तक की कार्यकारिणी के गठन हेतु रैहन स्थित महाराजा पैलेस में संपन्न हुए । इस चुनाव प्रक्रिया में जिला कांगड़ा के 17 खंडो के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भाग लियास बैठक में लगभग 500 अध्यापकों ने भाग लिया। उपरोक्त चुनाव प्रक्रिया राज्य चुनाव अधिकारी अरुण गुलरिया, जिला चुनाव अधिकारी हरिप्रसाद शर्मा, जिला आब्जर्वर के रूप में मुकेश शर्मा, सुरेंद्र मोहन ठाकुर तथा सुरजीत अत्री जिला चंबा से मौजूद रहे। चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। जिसमें सचिन जसवाल को जिला अध्यक्ष, सुमन चौधरी को महासचिव तथा अश्वनी सिपहिया को वित्त सचिव चुना गया ।

यह भी पढ़ें: हारचक्कियां क्षेत्र में 3 करोड़ 35 लाख की पेयजल योजना होगी तैयारः पठानिया

वहीं बैठक में राज्य प्रधान वीरेंद्र चौहान, जिला मंडी अध्यक्ष तिलक राज व राज्यकारिणी के इंद्र ठाकुर मौजूद रहे ।इस मौके पर हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के राज्य प्रधान वीरेंद्र चौहान ने कहा कि हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के त्रिवार्षिक चुनाव पूरे प्रदेश में चल रहे है और आज प्रदेश के चार जिलों में चुनाव हुए जिसमें जिला कांगड़ा का चुनाव रैहन में हुआ जिसमें जिला कांगड़ा के लगभग 500 अध्यापकों ने भाग लिया और सर्वसम्मति से सचिन जसवाल को जिला अध्यक्ष,सुमन चौधरी को महासचिव तथा अश्वनी सिपहिया को वित्त सचिव चुना गया है और इन्हें कार्यकारिणी के गठन का अधिकार दिया गया है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें