सदवां पंचायत को विकास कार्यों से मिली विशेष पहचानः राकेश पठानिया

विनय महाजन। नूरपुर

वन, युवा सेवा एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा है कि सदवां पंचायत में उनके द्वारा करवाए गए विकास कार्यों से इस क्षेत्र में जहां विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं वहीं इन विकास कार्यों तथा उपतहसील और पुलिस चौकी खुलने से क्षेत्र को विशेष पहचान मिली है। वे आज सोमवार को विधानसभा क्षेत्र की सदवां पंचायत के विभिन्न वार्डों में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रमों में बोल रहे थे।

उन्होंने पंचायत में हुए विकास कार्यों पर बोलते हुए कहा कि इस पंचायत में पुलिस चौकी खोलने के अतिरिक्त नई उपतहसील बनाई गई है। इसके अलावा नई सड़कों के निर्माण तथा पुरानी सड़कों के रखरखाव, पेयजल योजनाओं के सुदृढ़ीकरण, बिजली के सुधारीकरण, स्वास्थ्य संस्थानों में 24 घण्टे स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने को विशेष तरज़ीह दी गई है।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की पेयजल समस्या को देखते हुए नई पेयजल योजना तैयार करने के साथ पुरानी पेयजल पाइपों को बदला गया है, जिससे इस क्षेत्र में पेयजल की समस्या दूर हुई है। राकेश पठानिया ने कहा कि सभी क्षेत्रों का समग्र व संतुलित विकास करवाना उनकी पहली प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने पौने पांच वर्ष के कार्यकाल के दौरान समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर उन्हें सही मायनों में धरातल पर उतारा है ताकि समाज के गरीब, पिछड़े तथा वंचित वर्गों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके।

वन मंत्री ने विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में शुरू हुई महत्वाकांक्षी जाइका परियोजना पर बोलते हुए कहा कि इसके लागू होने से महिलाएं आत्मनिर्भर व आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगी। वहीं इसके माध्यम से होने वाले विकास कार्यों से क्षेत्र की तस्वीर भी बदलेगी। उन्होंने महिलाओं से इस परियोजना के तहत जल्द अपना पंजीकरण करवाने की अपील की है।

उन्होंने नशे के बढ़ते कारोबार पर चिंता व्यक्त करते हुए इसके खात्मे के लिए लोगों से इसे जन आन्दोलन बनाने के साथ आगे आने की अपील की। वन मंत्री ने इस अवसर पर जनसमस्याओं को सुना तथा अधिकतर का तुरंत समाधान कर दिया जबकि शेष समस्याओं के शीघ्र समाधान के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर बीडीसी सदस्य राकेश कुकी, पंचायत प्रधान पवन ने भी अपने विचार रखे।

ये रहे मौजूद नायब तहसीलदार देस राज ठाकुर, बीडीओ श्याम सिंह, बीएमओ डॉ. दिलवर सिंह, बीडीसी सदस्य राकेश कुकी, पंचायत प्रधान पवन कुमार, जल शक्ति विभाग के एसडीओ देवेंद्र राणा, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ सुखविंद्र सिंह, नूरपुर उपमंडल के एनजीओ अध्यक्ष राजेश सहोत्रा सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।