NDRF के जवानों के हौंसले को सलाम, बादल फटने से फंसे 51 ग्रामीणों को किया रेस्क्यू

NDRF की 14वीं बटालियन ने रेस्क्यू ऑपरेशन को दिया अंजाम

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

हिमाचल प्रदेश में आपदा की इस घड़ी में एनडीआरएफ के जवान देवदूत की तरह प्रभावितों के लिए सहारा बन कर सामने आए हैं। एनडीआरएफ की 14वीं बटालियन द्वारा जिला मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र में एक और साहसिक ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है।

ताजा घटनाक्रम में टीम ने बादल फटने के कारण सड़क मार्ग से पूरी तरह कट चुके खोलानाल पंचायत में फंसे हुए 51 लोगों को रेस्क्यू किया है। जानकारी के अनुसार एसडीएम बालीचौकी द्वारा क्षेत्र के हणोगी माता मंदिर के समीप ग्राम पंचायत खोलानाल में बादल फटने से 300 लोग फंसे होने की सूचना एनडीआरएफ के साथ सांझा की गई थी।

यह भी पढ़ेंः फोर्टिस कांगड़ा में टांग की नस में ब्लॉकेज का इलाज उपलब्ध

इस पर टीम ने त्वरित कार्य करते हुए घटनास्थल की ओर रवाना हो गई। रेस्क्यू टीम हनोगी से 15 किलोमीटर पैदल ही ग्राम पंचायत खोलानाल तक पहुंची। इस दौरान टीम ने अपने रास्ते में 8 किलोमीटर के बाद गांव शेहनू गौनी में बादल फटने से 51 लोग फंसे हुए पाए। इनमें 16 पुरुष,20 महिला और 15 बच्चे मौजूद थे।

टीम ने कड़ी मेहनत से उन्हें बचा कर एनडीआरएफ की उप टीम के साथ हनोगी गांव में सुपुर्द किया गया। इस दौरान रेसक्यू टीम के साथ बालीचौकी के एसडीएम, तहसीलदार और बीडीओ भी मौजूद रहे। टीम ने खोलानाल पहुंच कर अन्य सभी फंसे हुए लोगों के सुरक्षित स्थानों पर चले जाने की पुष्टि भी की गई।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें