सराज में युद्धस्तर पर हो सड़क बहाली का कार्यः जयराम ठाकुर

बोले- कई गांवों में राशन का संकट, मुख्यमंत्री से की है बात

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

भारी बारिश के कारण पूरे प्रदेश में नुकसान हुआ है। सड़कें अवरुद्ध हैं और उनको खोलने के लिए गंभीर प्रयास नहीं हो रहे हैं। जबकि ऐसी स्थिति में युद्धस्तर पर काम होना चाहिए। मंडी और कुल्लू का संपर्क डेढ़ माह से कटा हुआ है। लोग संकट में हैं, कहीं राशन का संकट है तो कहीं पेट्रोल डीजल खत्म है। यह बात नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के कुकलाह दौरे के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए कही।

उन्होंने कहा कि कुकलाह में सारे इलाके में अधिकांश घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं । एक ही दिन में सराज विधानसभा क्षेत्र में 6 लोगों की दुखद मौत हुई है। गांव में राशन की किल्लत हो गई है। पिछले कल ही मुख्यमंत्री से बात की है कि सराज में राशन की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कुछ जगह चौपर से राशन पहुंचा दिया है।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सराज में अधिकांश सड़कें बंद हैं। कई पंचायतों में सड़कें अवरूद्ध होने से पिछले डेढ़ माह से भी अधिक समय से एक भी वाहन नहीं पहुंचा है और लोगों को राशन भी भारी किल्लत हो रही है। बंद सड़कों को युद्धस्तर पर खोलने के लिए कोई काम नहीं हो रहा है। बादल फटने की घटना के बाद डीसी मंडी जिला मुख्यालय से मौके पर पहुंचते हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है जो बेहद चिंता का विषय है।

सैंकड़ों गांवों का संपर्क कटा हुआ है और बिजली-पानी का संकट दूर करने के लिए फील्ड में अधिकारी दिखाई नहीं दे रहे हैं। डीसी मंडी से फोन पर बात कर दुर्गम इलाकों में राशन और दवाइयां हेलीकॉप्टर से भेजने का आग्रह किया था और आज ये सप्लाई भेज दी गई है। उन्होंने इस आपात स्थिति में वायु सेना का आभार जताते हुए कहा कि लोगों की जिंदगियां बचाने के साथ दुर्गम इलाकों में जरूरी सामान पहुंचाने के लिए पिछले डेढ़ माह से सेना के जवान सेवाएं दे रहे हैं जिससे स्थिति कंट्रोल में है।

यह भी पढ़ेंः NDRF के जवानों के हौंसले को सलाम, बादल फटने से फंसे 51 ग्रामीणों को किया रेस्क्यू

लेकिन अगर सड़कें इसी तरह बंद रहेंगी तो लोगों को भूखे मरने की नौबत आ जाएगी। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि गांव स्तर पर लोगों की मदद के लिए टीमें बनाएं और संवेदनशील इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाएं। इस समय मानवता की सेवा ही हमारा प्रथम कर्तव्य होना चाहिए। लोग संकट में हैं और संकट में मदद करने वालों को ही याद किया जाता है।

अपने दौरे के दौरान जयराम ठाकुर पंडोह से आगे पांच किलोमीटर पैदल ही बाढ़ प्रभावित गांव तक पहुंचे और रास्ते में जगह-जगह भूस्खलन के कारण प्रभावित हुए लोगों से मिले और नुकसान का जायजा लिया। कुकलाह पहुंचने पर उन्होंने बादल फटने से तबाह हुए स्कूल परिसर और क्षतिग्रस्त घरों का जायजा लिया। इस दौरान कुकलाह के प्रधान नोक सिंह, भाजपा नेता गुलजारी लाल, झाबे राम, युवा मोर्चा के नेता पवन ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संवावददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें