पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को प्रदान किए स्वीकृति पत्र : सती

ज्योति स्याल। ऊना

नगर परिषद संतोषगढ़ में आज प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने बतौर मुख्यातिथी अपनी उपस्थिती दी और भाजपा के ऊना मंडल के अध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, उपाध्यक्ष अशोक धीमान, खादी बोर्ड के निदेशक सागर दत्त भारद्वाज विशेष आतिथी के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के 115 लाभार्थियों को उनके आवास को बनाने के लिए स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।

इस अवसर पर सतपाल सत्ती ने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की और लोगों को इन जानकारियों का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि नगर परिषद संतोषगढ़ में इससे पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना के अंर्तगत 1 करोड़ 32 लाख रूपए के 80 लाभार्थियों के केस स्वीकृत किए गए थे, जिनमें से 30 घरों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

अब दूसरे चरण में लगभग 1 करोड़ 90 लाख रूपए के 115 लाभार्थियों के केस स्वीकृत किए गए हैं, जिनको आज स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए हैं। इस अवसर पर नगर परिषद की अध्यक्षा अमरावती, उपप्रधान गुरदेव सिंह, वार्ड नः 4 के पार्षद रवि वस्सी, वार्ड नः 5 की पार्षद निर्मला देवी, वार्ड नम्वर 6 की पार्षद मोनिका कौशल, वार्ड नः 8 के पार्षद भजन सिंह मान, वार्ड नः 9 की पार्षद अंजना चब्बा, मनोनीत पार्षद लक्ष्मण सैनी, सुदर्शन पुरी, दीपक वासुदेवा, सोम नाथ सैनी, कार्यकारी अधिकारी वर्षा चौधरी, कनिष्ठ अभियंता मदन लाल शर्मा, प्रधानमंत्री आवास योजना के अधिकारी मनोज शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।