जल्द पूरा होगा बालू से आगे सड़क मार्ग का कार्य

उज्ज्वल हिमाचल। चंबा

वर्षाे से चम्बा पठानकोट नैशनल हाइवे 154-ए अपनी बदहाली पर आंसू बहाने पर मजबूर था पर अब खस्ता हाल सड़क पर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को कोई परेशानी नहीं होगी। करीब एक किलोमीटर की यह बालू से आगे की ओर जाने वाली सड़क मार्ग जल्द ही चकाचक हो जाएगी। आपको बता दे की चंबा पठानकोट हाईवे की इस डबल लेन सड़क बनाने का काम लगभग पूरा हो चला है वहीं जल्द ही इसपर टारिंग का काम भी शुरू हो जाएगा। हाईवे निर्माण मे लगी कंपनी द्वारा बालू मे साच खड्ड पर नवीन तकनीक से डबल लेन आधुनिक पुल का निर्माण कार्य भी युद्ध स्तर पर जारी है।

स्थानीय लोगों का भी मानना है कि बालू मे डबल लेन पुल बन जाने से यातायात सुचारू रूप से चलेगा और पैदल गुजरने वाले राहगीरों को भी कोई परेशानी नहीं होगी। उनके अनुसार पुल व हाईवे निर्माण कार्य मे लगी कंस्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा लोगों की सुविधा को ध्यान मे रखकर युद्ध स्तर पर काम करवाया जा रहा है जो कि चम्बा की जनता के हित मे सराहनीय है।

उल्लेखनीय है कि चंबा के बालू में साच खड्ड पर पुराने सिंगल लेन पुल पर एक बार मे एक ही वाहन गुजर पाता था। वहीं नैशनल हाइवे बनने के बाद इस स्थान पर डबल लेन पुल की आवश्यकता थी। जिसे सरकार द्वारा बनाकर लोगों को सुविधा दी जा रही है। इस सड़क के बनने से स्थानीय लोग बेहद खुश है।

संवाददाता: शैलेश शर्मा