मिसाल : जहां सब नेता बना रहे दूरी वहां काम कर रहे डोगरा

अब छनेड़ गांव में 14 दिन तक करेंगे सेनिटाइजेशन का काम

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। हमीरपुर

हमीरपुर जिले कि कन्टेनमेट जोन, बफर ज़ोन तथा कोविड संक्रमित गांवों तथा परिवारों के घरों से जहां जिला हमीरपुर के विधायक, सांसदों तथा समस्त पार्टियों के नेताओं, कार्यकर्ताओं व अध्यक्षों ने दूरी बना रखी है, वहीं दूसरी ओर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष, रविन्द्र सिंह डोगरा ने ऐसी सभी जगहों को संक्रमण मुक्त करने के लिए सैनेटाईजेशन अभियान अपने ही स्तर पर चला रखा है। यही कारण है की पंचायत, महिला मण्डल और युवा मण्डल के प्रतिनिधि इत्यादि स्थानीय नेताओं की बजाए, सैनेटाईजेशन के लिए रविन्द्र सिंह डोगरा से संपर्क कर रहे हैं।

इसी कड़ी में चलोह पंचायत की प्रधान सरोती देवी पत्नी प्यार चंद ने रविन्द्र सिंह डोगरा का नंबर सुजानपुर ब्लॉक के अधिकारियों से लेकर, छनेड़ गांव को सैनेटाईज करने के लिए फोन किया। ग्राम पंचायत प्रधान के एक फोन पर रविन्द्र सिंह डोगरा ने गांव में पहुंच कर सैनेटाईजेशन का काम पूरे वार्ड में किया।

गौरतलब है कि झांसी से आये एक युवक के कोरोना पॉजिटिव आने और उसी परिवार के अन्य पांच लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चलोह पंचायत के छनेड़ गांव में हडकंप मच गया था और जिला प्रशासन भी सकते में आ गया था। रविन्द्र सिंह डोगरा ने जब गांव में जाकर सैनेटाईजेशन का काम किया तो लोगों के अलावा पीड़ित परिवार ने रविन्द्र सिंह डोगरा का बहुत धन्यवाद किया। डोगरा ने पीड़ित परिवार के घर तथा आसपास के घरों को तय मानकों के अनुसार पीपीई किट पहन कर सैनेटाईज किया और बाद में उस किट को उपयोग के बाद जला दिया गया।

ग्राम प्रधान सरोती देवी ने बताया की रविवार को रविन्द्र सिंह डोगरा ने सैनेटाईजेशन अभियान छनेड़ गांव में शुरू किया है और प्रत्येक घर को एक-एक हैंड सैनेटाईजर भी दिया। रविन्द्र सिंह डोगरा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि यह केवल एक दिन का काम नहीं है इसलिए छनेड़ गांव को पूरे 14 दिनों तक सैनेटाईज्ड किया जायेगा ताकि पंचायत पूरी तरंह से संक्रमण मुक्त हो जाए। रविन्द्र सिंह डोगरा के साथ जंदडू खेल मण्डल के सचिन राणा और नीरज ने इस काम में सहयोग दिया है।