मारपीट पर स्वच्छता कर्मचारियों ने पांच घंटे तक किया धरना-प्रदर्शन

उज्जवल हिमाचल। सोलन
सोलन नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा शुक्रवार को पुराने उपायुक्त कार्यालय के बाहर जबरदस्त धरना-प्रदर्शन किया गया। नगर परिषद कर्मचारी रोजना की तरह अपना कार्य करने निकले थे, उन्हें आज शहर में होर्डिंग निकालने के आदेश हुए थे।

एक फर्म के कर्मचारियों द्वारा डंडों से हमला करने पर खोला मोर्चा

आदेशों का पालन करते हुए स्वच्छता कर्मचारी होर्डिंग निकालने गए तो तभी उदयराज फर्म के लोग डंडे लेकर कर्मचारियों के पीछे उन्हें मारने भागे। उसके बाद से सभी कर्मचारियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए जबरदस्त विरोध किया। जहां एक तरफ सफाई कर्मचारियों द्वारा सोलन का पुराना उपायुक्त कार्यालय पर सडक़ में कूड़ा बिखेरा और जमकर नारेबाजी की गई, जिससे आमजन बेहद परेशान हुआ। सफाई कर्मचारियों ने पुलिस वालों की एक भी न सुनीं। मौके पर पहुंचकर एसडीएम सोलन अभिषेक यादव के हस्तक्षेप के बाद सफाई कर्मचारी शांत हुए। स्वच्छता कर्मचारी सरकारी आदेशो का पालन कर रहे थे तभी सोलन के रसूखदार लोगो द्वारा इनके साथ गुंडागर्दी की गई, जिसके बाद से यह आगबबूला हो गए व पुराने उपायुक्त कार्यालय के बाहर सारा कूडा गिराकर धरना-प्रदर्शन किया और तीनो तरफ जाने वाले यातायात को पूरी तरह से जाम कर दिया। सफाई कर्मचारियों की मांग बस इतनी थी कि जो भी लोग गुंडागर्दी पर उतर आये थे वह सभी के सामने माफी मांगे। यदि प्रशासन चुस्ती दिखाता व पुलिस न नप के उच्च अधिकारी कुर्सियों पर न बैठे रहते तो माहौल इतना तनाव पूर्ण न होता। बात करते हुए स्वच्छता कर्मचारियों ने बताया कि उनके सरकारी कार्य मे बाधा पहुचाने की कोशिश कुछ लोगो द्वारा की गई वह उसे बर्दाशत नहीं करेंगे। उन्होंने कहा वह होल्डिग को निकाल रहे थे कि तभी कुछ लोग डंडे लेकर उनके पीछे आ गए। उन्होंने पुलिस पर भी उल्टा उन्हें ही धमकाने का आरोप लगाया। वहीं एसडीएम अभिषेक यादव ने कहा कि सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मामला सामने आया है, जिसमें नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ कुछ लोगों द्वारा हाथापाई करने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि कानून के तहत कार्रवाई अमल में ले जा रही है।

शिकायत मिली है : डीएसपी

वहीं, डीएसपी रमेश शर्मा ने कहा कि पुलिस को नगर परिषद की तरफ से शिकायत मिली है की सरकारी काम करते समय नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट करने की कोशिश की है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस पर जड़ा धमकाने का आरोप

स्वच्छता कर्मचारियों का यह भी आरोप है कि पुलिस वाले आरोपी को कुछ न बोलकर उन्हें ही धमकाने का प्रयास कर रहे हंै। बहरहाल प्रशासन की लचर कार्य प्रणाली के कारण ही यह विवाद इतना उपजा वर्ना इसे शांति से सुलझाया भी जा सकता था।