सीवरेज चेंबर लोगों के लिए बना जी का जंजाल

एमसी शर्मा। नादौन

नादौन ज्वालामुखी मार्ग पर बस अड्डे के निकट त्रिमूर्ति मार्केट के पीछे से एसडीएम कॉलोनी को जाने वाले मार्ग पर बना सीवरेज का चेंबर लोगों के लिए जी का जंजाल बन चुका है। मार्केट के पीछे चौराहे पर बने इस सीवरेज चेंबर के कारण कई वाहन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। क्योंकि यह चेंबर सड़क के लेवल से ऊंचा बना दिया गया है। इससे यहां से गुजरने वाले वाहनों के नीचे का हिस्सा काफी जोर से इसके साथ टकरा जाता है। टकराने के कारण यहां आने जाने वाले छोटे वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा है।

जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों अजय, विजय, रमेश ,सुदेश, योगराज, कुलदीप, सुभाष, संदीप व अमित आदि ने बताया कि इस समस्या बारे कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं, परंतु आज तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। लोगों ने बताया कि उनमें से कई लोगों के वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा है।

उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि विभाग ने शीघ्र समस्या का समाधान नहीं किया, तो वह वाहनों को हुई क्षति के लिए विभाग से मुआदजा मांगेंगे और न्यायालय का दरबाजा खटखटाया जाएगा। इस संबंध में विभाग के एसडीओ राकेश सोनी ने बताया कि शीघ्र ही समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।