समीरपुर-टौणी-ऊहल में लगाईं सैनिटाईजेशन मशीनें : डोगरा 

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे । हमीरपुर

कोरोना महामारी में सैनेटाईजेशन के काम को व्यापक अभियान के तौर पर आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह डोगरा ने अब जनता कि सुरक्षा के लिए फुट पैडल हैंड सैनेटाईजेशन मशीनें विकास खण्ड बमसन के अंतर्गत आने वाले स्थानों, अवाहदेवी, समीरपुर, टौणीदेवी व ऊहल आदि के सार्वजनिक जगहों पर पर लगाईं गईं हैं।

इसके तहत रविन्द्र सिंह डोगरा द्वारा, आवाहदेवी पुलिस चौकी, कांगड़ा बैंक समीरपुर व पंजोत, पीएनबी बैंक टौणीदेवी, कांगड़ा बैंक टौणीदेवी, पुलिस चौकी टौणीदेवी तथा यूको बैंक ऊहल व कांगड़ा बैंक ऊहल में बैंकों तथा पुलिस चौकियों के प्रवेश द्वार पर फुट पैडल हैंड सैनिटाईजेशन की मशीनों को लगाया गया है। रविन्द्र सिंह डोगरा ने पत्रकारों को बताया की यह सभी मशीनें तथा उनके साथ हैंड सैनेटाईजर इलाके में हैंड सैनिटाईजेशन पर जोर देने के लिए भेंट स्वरूप दी गई हैं।

इन मशीनों के साथ अवाहदेवी तथा टौणीदेवी चौकी में 5-5 लीटर हैंड सैनेटाईजर का रिफील पैक साथ दिया गया है। डोगरा ने कहा के कोरोना महामारी में हर चीज पैसों के अधीन होकर रह गई है चाहे दवा हो या खाना या फिर कंही आना-जाना यह सब बिना पैसों के संभव नहीं है और पैसों के लिए लोगों की भीड़ अनलॉक वन के शुरू होते ही बैंकों की ओर सुबह ही दौड़ पड़ती है और नतीजतन बैंक के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो रही है।

इसलिए यह जरूरी हो गया है के बैंकों के बाहर सैनेटाईजेशन की व्यवस्था हो। डोगरा ने कहा के अपने सैनिटाईजेशन अभियान के दौरान वह रोज इस चीज़ को देख रहे थे कि बैंकों ने तथा अन्य लोगों ने आम जनता के हाथ धोने के लिए अपने प्रवेश द्वार पर पानी की बाल्टी और साबून रखा हुआ है या एक छोटी बोतल सैनिटाईजर की लटका रखी है, जो कि सुरक्षा की दृष्टि से सही नहीं था।

इसलिए कंपनी को आर्डर देकर उन्होंने सोशल डिस्टेंस रख कर हैंड सैनिटाईजर इस्तेमाल करने वाली  फुट पैडल सैनिटाईजेशन की बीस मशीनों का आर्डर दिया था, जिसके प्रथम चरण में बमसन तहसील के अंतर्गत आने वाली जगहों पर दस मशीनों को आज लगा दिया गया है। इस मौकेे पर रविंद्र सिंह डोगरा के साथ प्रदेश महासचिव लवकेश कुमार भी साथ रहे ।