गौ अत्याचार के खिलाफ बने सख्त कानून

मनीष ठाकुर। कुल्लू

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक गर्भवती गाय पर हुए अत्याचार के मामले के बाद अब एक सख्त कानून बनाने की मांग भी उठने लगी है। सख्त कानून बनाने को लेकर जिला कुल्लू करणी सेना के सदस्यों ने डीसी कुल्लू से मुलाकात की और राज्यपाल को भी एक ज्ञापन भेजा। जिला कुल्लू के मुख्यालय डीसी कार्यालय में गो अत्याचार पर सख्त कानून बनाने की मांग को लेकर जिला कुल्लू करणी सेना का एक प्रतिनिधिमंडल डॉक्टर ऋचा वर्मा से मिला। इस दौरान उन्होंने डीसी कुल्लू के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में मांग रखी गई कि प्रदेश के बिलासपुर जिला में जिस व्यक्ति ने गाय को विस्फोटक देने का प्रयास किया है उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। वही प्रदेश में भी उत्तर प्रदेश की तर्ज पर सख्त कानून बनाया जाए ताकि लोग गोवंश पर अत्याचार ना कर सके।

इस बारे करणी सेना के जिला अध्यक्ष रोशन कश्यप का कहना है कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के द्वारा गोवंश पर अत्याचार के मामले में 10 साल तक की सजा का प्रावधान किया गया है और आरोपी पर 5 लाख तक का जुर्माना लगाया जाता है अगर ऐसा ही सख्त कानून हिमाचल प्रदेश में भी बने तो गोवंश सड़कों पर बेसहारा नहीं घूमेगा। उन्होंने बताया कि डीसी कुल्लू के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा गया है और मांग रखी गई है कि जल्द से जल्द सख्त कानून प्रदेश में भी लागू किया जाए। गौर रहे कि बिलासपुर में गर्भवती गाय के साथ चाय हादसे के बाद जगह-जगह लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना रोष भी व्यक्त किया था और आरोपी पर भी कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग रखी थी।