कैप्टन संजय पराशर ने जसवां-परागपुर में लगाया मेडीकल कैंपों का अर्धशतक

उज्जवल हिमाचल। डाडासीबा

कैप्टन संजय ने अपने गृह क्षेत्र जसवां-परागपुर में मेडीकल कैंपों का अर्धशतक लगा दिया है। वीरवार को कूड़ना पंचायत के सलेटी गांव में पराशर ने 50वें स्वास्थ शिविर का आयोजन किया। इस कैंप में 503 लाभार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। अब संजय द्वारा अगले शिविरों का आयोजन 2 अप्रैल को नाहन नगरोटा और तीन अप्रैल को नलसूहा पंचायतों में किया जाएगा।

सलेटी में पहुंचे संजय पराशर ने कहा कि पिछले वर्ष 24 फरवरी को मेडीकल कैंप लगाने की शुरूआत स्वाणा गांव से की थी। इसके बाद रोड़ी-कोड़ी व रिड़ी कुठेड़ा में स्वास्थ्य शिविर लगाए गए, लेकिन बीच में कोरोना की दूसरी लहर के हावी होने के बाद शिविरों का आयोजन कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। कहा कि साढ़े तीन महीने के अंतराल के बाद जब दोबारा मेडीकल कैंपों की अनुमति स्वास्थ्य विभाग ने देनी शुरू कर दी तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक महीने में चार-छह से स्वास्थ्य शिविर विभिन्न गांवों में लगाते रहे हैं तो अभी मार्च में 17 शिविरों का आयोजन कर चुके हैं तो अप्रैल महीने में भी 17 ही मेडीकल कैंपों का आयोजन होने जा रहा है।

जसवां-परागपुर क्षेत्र को मोतियाबिंद मुक्त करने के लिए अपने संसाधनों से क्षेत्र की हर पंचायत में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है। वहीं, पांच पंचायतें ऐसी भी रहेंगी जहां दो बार कैंप लगेगें।

पराशर ने कहा कि क्षेत्र को मोतियाबिंद से मुक्ति दिलाने के लिए उनका लक्ष्य व संकल्प पूरा होता दिखाई दे रहा है तो इसमें स्थानीय वासियों का भरपूर सहयोग रहा है। बताया कि बाहर से आने वाले लाभार्थियों की सेवा में गांवों के वासी समर्पित रहे और उन्हें शिविरों में कार सेवा करके व्यवस्था को बनाए रखा। वहीं, सलेटी के मेडीकल कैंप में 311 ने अपनी आंखों की तो 81 मरीजों ने अपने कानों की जांच करवाई।

शिविर में 189 को निशुल्क चश्में प्रदान किए गए और 205 मरीजों को आंखों की दवाई दी गई। कैंप में आए 41 मरीजों को चिकित्सा विशेषज्ञों ने मोतियाबिंद की बीमारी से ग्रस्त बताया। अब इन मरीजों के आपरेशन कांगड़ा के निजी अस्पताल में करवाए जाएंगे। शिविर में 44 मरीजों को कानों की निशुल्क मशीनें दी गईं तो 59 को कानों की दवाई उपलब्ध करवाई गई।

कैंप में पहुंची 86 महिलाओं को फ्री सैनिटरी पैड्स भी विरित किए गए। 12 परिवारों के हिमकेयर कार्ड पंजीकृत करवाने के लिए तमाम औपचारिकता पूरी की गई। कैंप में पहुंचे भिंडला गांव के केहर सिंह व किशन चंद, कूहना से चंद किशोर, दलीप सिंह, सरड़ डोगरी से मस्तान सिंह, पुननी से प्रदीप सिंह और कुठियाड़ा से रीना कुमारी ने बताया कि कैप्टन संजय पराशर आम जनता की भलाई के लिए बहुत बड़ा कार्य कर चुके हैं।

50 मेडीकल कैंप लोगों के सुविधा के लिए घर-द्वार पर लगाए गए हैं और निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं इन कैंपों में पराशर ने मुहैया करवाई है, इसके लिए वे संजय का आभार व्यक्त करते हैं।

उधर, बीडीसी सदस्य अनुज शर्मा, पुननी पंचायत के उपप्रधान तिलक राज और रक्कड़ के पूर्व प्रधान संजय धीमान ने पराशर द्वारा 50 मेडीकल कैंपों के सफल आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।