ग्रीन इंडिया मिशन के तहत नालागढ़ की छह पंचायतों में लगाए जाएंगे पौधे

Saplings will be planted in six panchayats of Nalagarh under Green India Mission
किसानों को पशुओं के चारे के लिए मिलेगी मदद!

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़

भारत सरकार की ओर से ग्रीन इंडिया मिशन स्कीम चलाई जा रही है, जिसमें इम्पलीमेंट एंजेसी राज्य वन विभाग है। नालागढ़ फ़ॉरेस्ट डिवीजन के तहत 6 ज्वाइंट मैनेजमेंट कमेटी बनाई गई है जो कि वन के कार्य को देखेगी। डीएफओ नालागढ़ यशुदीप सिंह ने बताया कि ग्रीन इंडिया मिशन के तहत पौधा रोपण किया जाएगा जिसके तहत सड़कों, सरकारी जमीन, श्यामलात समेत ख़ाली एरिया में पौधे लगाएं जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः मैं अधिकारी को बाहर निकलने के बाद देख लूंगा और इसे नौकरी करना सिखा दूंगाः सत्येंद्र जैन

उन्होंने कहा कि जो भी प्रजातियां लगाई जा रही है उससे लोगों को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पौधा रोपण के लिए जो एरिया चयन किया गया है उससे भूस्खलन रूकेगा और किसानों को पशुओं के चारे के लिए मदद मिलेगी।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।