सतपाल सती ने किया सामुदायिक भवन का उद्घाटन

ज्योति स्याल । ऊना

आज जिला मुख्यालय के साथ लगते गांव अप्पर अर्नियाला में राज्य वितायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने साढ़े 7 लाख की लगत से बने समुदायक  भवन का उदघाटन कर जनता को समर्पित किया, इस मौके पर बीजेपी मण्डल अध्यक्ष हरपाल सिंह गिल,डी पी ओ रमन कुमार ,बी डी ओ ऊना रमन सिंह, प्रधान ग्रामपंचायत अर्नियाला अमरीक सिंह ठाकुर, उपप्रधान अर्नियाला राजेश कुमार सही अन्य गांव के लोग उपस्थित थे।

इस मौके पर सतपाल सिंह सत्ती अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर अक्तूबर के पहले सप्ताह में 40 नई योजनाओं के शिलान्यास व उद्धाटन ऑनलाइन करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ऊना के विकास के लिए हमेशा ही उदारता के साथ सहायता कर रहे हैं। आज ऊना शहर में लगभग 200 करोड़ रुपए की धनराशि विकास योजनाओं पर खर्च की जा रही है। जिनमें 25 करोड़ रुपए की लागत से मिनी सचिवालय का निर्माण कार्य जारी है तथा साढ़े तीन करोड़ रुपए सर्किट हाऊस बनाने पर खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा आयुर्वेद अस्पताल तथा एमसी पार्क के समीप पार्किंग के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिससे शहर में पार्किंग की समस्या समाप्त हो जाएगी।