36 पोस्ट कोड की छंटनी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी

एस के शर्मा। हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने कोरोना संकटकाल के कारण पिछले चार माह से बंद पड़ी भर्ती प्रक्रिया को फिर से शुरू करने की तैयारी कर ली है। आयोग ने 36 पोस्ट कोड की छंटनी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी करते हुए बताया कि क्लर्क, सुपरवाइजर और फील्ड असिस्टेंट समेत 9 पोस्ट कोर्ड की भर्ती परीक्षाएं इसी माह 26 जुलाई से शुरू होंगी। जबकि टीजीटी आर्ट्स, टीजीटी मेडिकल, टीजीटी नॉन मेडिकल, जेई और एचआरटीस कंडक्टर समेत 27 अन्य पोस्ट कोड की भर्ती परीक्षाएं अगस्त, सितंबर और अक्तूबर माह में होंगी।

हालांकि यह प्रॉविजनल शेड्यूल है, लेकिन अगर कोरोना से राहत मिलती है तो यही शेड्यूल अंतिम माना जाएगा। चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि लिखित भर्ती परीक्षाओं के दौरान सामाजिक दूरी और मास्क समेत स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी का सख्ती से पालन किया जाएगा। अभ्यर्थियों को रोल नंबर आयोग की बेवसाइट से डाउनलोड करने होंगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा परीक्षा से 15 दिन पहले उपलब्ध करवाई जाएगी।