HPU में क्लास का बहिष्कार कर रहे MA सोशल वर्क के स्कॉलर्स, मूलभूत सुविधाएं न मिलने से हैं परेशान

उज्जवल हिमाचल। शिमला

शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को NAAC की ओर से ‘ए’ ग्रेड मिला हुआ है. इस ‘ए’ ग्रेड विश्वविद्यालय में हाल ऐसे हैं कि स्कॉलर्स को अपनी मांग पूरी करने के लिए कक्षाओं का बहिष्कार करते हुए धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के एमए सोशल वर्क के स्कॉलर्स अपनी मांगों को लेकर बीते चार दिनों से कक्षाओं का बहिष्कार कर रहे हैं. यह (HPU scholars) स्कॉलर्स क्लास रूम, लैब और पढ़ने के लिए शिक्षक मुहैया करवाने की मांग कर रहे हैं. मौजूदा वक्त में इस विभाग में केवल एक स्थाई शिक्षक है.

यह भी पढ़ेंः फर्जी दस्तावेजों पर रह रहे बांग्लादेशी, यूपी ATS ने किया गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में क्लास बॉयकॉट कर रहे इन स्कॉलर्स का कहना है कि एमए सोशल वर्क के लिए अलग क्लास रूम तक की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में इनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है. स्कॉलर्स का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन इनके साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है. एमए सोशल वर्क की फीस भी सबसे ज्यादा है. बावजूद इसके इन्हें यहां कोई सुविधा नहीं मिल रही. स्कॉलर्स का कहना है कि भारी-भरकम फीस लेने के बावजूद उनकी सुविधाओं के लिए यहां कोई पैसा खर्च नहीं किया जा रहा है. यदि ऐसा नहीं है, तो विभाग बताए कि पिछले पांच साल में बच्चों से वसूली गई फीस का कितना पैसा यहां खर्च किया?

लाहौल स्पीति में जयराम ठाकुर ने बोला हमला, ‘झूठ के सहारे कांग्रेस को नहीं चलाने देंगे सरकार’

दोपहर एक बजे शुरू होती है क्लास

हैरानी की बात है कि विभाग में सिर्फ एक शिक्षक के सहारे एमए सोशल वर्क की पढ़ाई हो रही है. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के विधि विभाग की बिल्डिंग में चल रहे समाजशास्त्र विभाग में पहले सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक एमए सोशियोलॉजी की क्लास होती हैं. इसके बाद दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक एमए सोशल वर्क की कक्षाएं ली जाती हैं. बता दें कि एमए सोशियोलॉजी में स्कॉलरशिप की संख्या करीब 55 और एमए सोशल वर्क में स्कॉलरशिप की संख्या करीब 40 है.

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें