स्कूली बच्चाें ने कलमबद्ध किए काेराेना संदेश

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

पूरे विश्व फैली हुई वैश्विक महामारी करोन के बीच एंजल पब्लिक स्कूल चौगान सुंदरनगर के पांचवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के द्वारा एक संदेश को कलमबद्ध किया गया है। इसमें उन्होंने करोना महामारी से बचने का मूल मंत्र दिया है।

बच्चों द्वारा स्कूल बंद होने और ऑनलाइन कक्षा के माध्यम हर बच्चे ने इसका एक अक्षर लिख के अध्यापक को भेजा और अध्यापक ने उससे चरणबद्ध तरीके से फोटो के माध्यम से संदेश बनाकर प्रस्तुत किया है।

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http:/j/eepurl.com/g0Ryz

इसमें लिखा है “पहुंच गई बीमारी हजारों में इसे लाख मत होने दो, डटे रहो घरों में, देश को राख मत होने दो” घर पर रहें सुरक्षित रहें। स्कूल की प्रधानाचार्य सरू कौशल ने बताया कि आजकल स्कूल बंद है और बच्चे स्कूल को बहुत ज्यादा याद कर रहे हैं, तो उनको ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से रोज पढ़ाई के साथ-साथ अच्छी जानकारी प्रदान की जाती है, जिसमें इस एक्टिविटी को भी शामिल किया गया, जिससे सभी बच्चे एक सुंदर संदेश जनता को पहुंचा पाएं।