स्कूली छात्रों का आपस में झगड़ा…! चले तेजदाज हथ्यार

आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को दिया 24 घंटे का समय

उज्ज्वल हिमाचल। नालागढ़
पुलिस थाना नालागढ़ के तहत गांव मैहसा टिब्बा में मंझौली में दो गुटों में खूनी झड़प हुई। इस झड़प में चार से पांच लोग जख्मी हुए जिनपर सिर, टांग व शरीर के कई हिस्सों पर तेजधार हथियारों से हमला किया गया। पुलिस ने 11 के करीब हमलावरों के खिलाफ धारा 307 समेत विभिन्न धाराओं में थाना नालागढ़ में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को स्थानीय लोग भारी संख्या में गांव में एकत्रित हुए और पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई।
जानकारी के अनुसार मंझौली स्थित एक सरकारी स्कूल में स्कूली छात्रों की आपस में झगड़ा हुआ और जब दोनों गुट समझौते के लिए मैसा टिब्बा गांव आए तो एक गुट ने एक बार फिर मारपीट शुरू कर दी। पुलिस को दिए ब्यान में अजायब सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी मैहसा टिब्बा ने बताया कि 11 के करीब युवकों ने गांव के लोगों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया जिन्हें गंभीर चोट पहुंची है।
पुलिस ने अजायब सिंह की शिकायत पर लखविन्द्र उर्फ लखा निवासी मगनपुर, रूप लाल उर्फ रूपा निवासी मगनपुरा, साहिल निवासी मंझौली, हनी निवासी ढेरोवाल, आकाश निवासी ढेरोवाल, लक्की निवासी ढेरोवाल, निशू निवासी मंझौली, अमन निवासी जगातखाना, लक्की निवासी मगनपुरा व हरीश निवासी ढेरोवाल पर मामला दर्ज कर लिया है। जबकि हादसे में गुरप्रीत सिंह, मदन लाल, गुरप्रीत, रामलोक व अन्य को गंभीर चोटें पहुंची है जिनका ईलाज चल रहा है। एसएचओ नालागढ़ श्यामलाल ने बताया कि दो गुटों में मारपीट का मामला सामने आया था जिसमें विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें