शिवालिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पंजाहड़ा में आयोजित किया गया विज्ञान मेला

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर ण्शिवालिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार आजएक विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य जतिंदर पठानिया ने बताया की आज स्कूल में एक विज्ञान मेले का आयोजन किया गया जिस में 6वी कक्षा से लेकर 2 के बच्चो ने भाग लिया व अपने द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट व मॉडल प्रस्तुत किए।बच्चो द्वारा पेश किए मॉडल काफी आकर्षण का केंद्र रहे।

यह भी पढ़ेंः नालागढ़ के आदुवाल में बेख़ौफ़ हो रहा अवैध खनन

उन्होंने बताया की चंद्रयान-2 का प्रेक्षपन व लैंडर में से चंद्रमा पर रोवर का चलना मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। उन्होंने बताया कि इस दौरान 40 के लगभग मॉडल मेले में दिखाए गए जो की सभी क्रियाशील थे। विद्यार्थियों द्वारा सभी मॉडल अभिभावकों को चला कर दिखाए गए। इस दौरान स्कूल के बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें